×

International Trade Show: नोएडा में पूर्वांचल के उद्यमियों को मिलेगा बड़ा मंच, 25 स्टालों पर दिखेगी गोरखपुर मंडल की धाक

International Trade Show: मंडल से कुल सात महिला उद्यमी इंटरनेशनल ट्रेड शो में अपने बनाए उत्पादों के साथ प्रतिभाग कर रही हैं। इनमें सर्वाधिक चार गोरखपुर से हैं।

Purnima Srivastava
Published on: 25 Sept 2024 7:32 AM IST
International Trade Show: नोएडा में पूर्वांचल के उद्यमियों को मिलेगा बड़ा मंच, 25 स्टालों पर दिखेगी गोरखपुर मंडल की धाक
X

 नोएडा में पूर्वांचल के उद्यमियों को मिलेगा बड़ा मंच   (photo: social media )

International Trade Show: बुधवार (25 सितंबर) से 29 सितंबर तक नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित हो रहे उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) में 25 स्टालों पर गोरखपुर मंडल की धाक दिखेगी। मंडल से सर्वाधिक भागीदारी गोरखपुर की है जहां से 13 उद्यमी अपने अपने उत्पादों को देश-दुनिया के आगंतुकों और खरीदारों के समक्ष प्रदर्शित करेंगे। खास बात यह है कि गोरखपुर मंडल के उत्पादों में ओडीओपी, एमएसएमई से जुड़े उद्यम के साथ महिला सशक्तिकरण की भी झलक दिखेगी। मंडल से कुल सात महिला उद्यमी इंटरनेशनल ट्रेड शो में अपने बनाए उत्पादों के साथ प्रतिभाग कर रही हैं। इनमें सर्वाधिक चार गोरखपुर से हैं।

यूपीआईटीएस में गोरखपुर के लिए जो 13 स्टाल आवंटित हैं उनमें 5 ओडीओपी, 6 एमएसएमई और 2 एक्सपोर्ट श्रेणी में हैं। ओडीओपी के लिए चार स्टाल टेराकोटा और एक रेडीमेड गारमेंट के लिए है। जबकि एमएसएमई में बेकरी प्रोडक्ट, सैनिटरी नैपकिन, पैकेजिंग इंडस्ट्री, गिफ्ट आइटम, इलेक्ट्रिक गुड्स और बायोमास एनर्जी के उत्पाद रहेंगे। इसके अलावा एक्सपोर्ट कैटेगरी में प्लाईवुड-लमिनेट्स और टेराकोटा को शामिल किया गया है। कुशीनगर जिले से ओडीओपी में केले के रेशे से बने उत्पाद तथा एमएसएमई में कंक्रीट प्रोडक्ट, हैंडीक्राफ्ट और कालानमक चावल-श्रीअन्न के स्टाल जिले की उद्यमशीलता से लोगों को रूबरू कराएंगे

इन जिलों के लिए बेहद खास

महराजगंज जिले के लिए आवंटित स्टालों में एक ओडीओपी और चार एमएसएमई के लिए हैं। ओडीओपी के स्टाल पर विविध प्रकार के फर्नीचर रहेंगे। जबकि एमएसएमई सेक्टर के लिए कालानमक चावल, फ्लोर मिल, राइस और मोमबत्ती-अगरबत्ती कारोबार से जुड़े उद्यमियों को मंच दिया गया है। तीन स्टालों पर देवरिया की उद्यमिता देखी जाएगी। यूपीआईटीएस पूर्वी उत्तर प्रदेश के इन जिलों के लिए बेहद खास है। कारण यहां के कई उत्पाद जो ओडीओपी में शामिल होने के बाद सुदृढ़ पहचान से जुड़े हैं, उन्हें अब देश ही नहीं दुनिया के बीच चमकने का मौका मिल सकेगा। मिसाल के तौर पर गोरखपुर के टेराकोटा और कुशीनगर के बनाना फाइबर प्रोडक्ट को इसमें शुमार किया जा सकता है। इन दोनों ओडीओपी उत्पाद में कच्चे माल की लागत नाममात्र की होती है लेकिन शिल्पियों के हुनर से तैयार माल बहुमूल्य हो जाता है। योगी सरकार की ओडीओपी योजना और सरकार से मिल रहे प्रोत्साहन से उद्यम बना शिल्प वैश्विक बाजार का रुख करने को तत्पर है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story