TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: खाकी पहनने के साथ कारोबार का चस्का, मुश्किल में नौकरी, ऐसे पुलिस वाले हो जाएं सतर्क
Gorakhpur News: पुलिस की नौकरी में आने के साथ ही उनके कर्तव्यों के बारे में शपथ दिलाई जाती है। समाज के बीच रहकर उनकी मदद और सुरक्षा करने का जिम्मा पुलिस वालों के कंधों पर होता है। यही वजह है कि पुलिस मैनुअल उन्हें नौकरी के साथ व्यापार की अनुमति नहीं देता है।
Gorakhpur News: खाकी के साथ कारोबार का चस्का मुश्किल में डाल सकता है। कारोबार पर असर तो पड़ेगा ही, नौकरी जाने का भी खतरा रहेगा। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तैनात ऐसे ही दो पुलिस वाले मुश्किल में फंस गए हैं। पुलिस मैनुअल के विपरीत कारोबार करने की पुष्टि के बाद दो पुलिस कर्मियों पर जांच बिठा दी गई है। अब इनकी नौकरी पर तलवार लटक रही है। ऐसे तमाम पुलिस वाले भी रडार पर हैं, जो अप्रत्यक्ष रूप से कारोबार कर रहे या फिर पत्नी के नाम पर करोड़ों में खेल रहे हैं।
पुलिस की नौकरी में आने के साथ ही उनके कर्तव्यों के बारे में शपथ दिलाई जाती है। समाज के बीच रहकर उनकी मदद और सुरक्षा करने का जिम्मा पुलिस वालों के कंधों पर होता है। यही वजह है कि पुलिस मैनुअल उन्हें नौकरी के साथ व्यापार की अनुमति नहीं देता है। मगर कुछ पुलिसवाले अपने परिवार वालों या दूसरे करीबियों के नाम से व्यापार से जुड़ने लगे हैं। इस मामले में कुछ पुलिस वालों की गोपनीय शिकायत शासन तक पहुंच गई है। दो पुलिस वालों के व्यापार से संबंधित लेनदेन का ब्योरा भी शिकायती पत्र में दे दिया गया है, जिसमें बैंक से फंड स्थानांतरण के दौरान बिजनेस के लिए रकम भेजने का विवरण दर्शाया गया है।
इसके चलते दोनों पुलिस वाले फंस गए हैं। मामला गंभीर होने की वजह से पूरे प्रकरण की जांच एसपी नार्थ को सौंपी गई है। अगर जांच में यह बिजनेस की बात साबित होती है तो पुलिस वालों की बर्खास्तगी भी हो सकती है।
पुलिस मैनुअल के नियम 15 के तहत अनुमति नहीं
पुलिस मैनुअल के नियम 15 में उल्लेख है कि पुलिसकर्मी कोई भी व्यापार नहीं कर सकता है। अगर उसे व्यापार करना है तो ऐसे व्यापार को करना होगा, जिससे उसका काम प्रभावित न हो और इसके लिए विभागाध्यक्ष से अनुमति लेनी होगी। पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने से बच रहे हैं। एक अधिकारी कहते हैं कि कुछ पुलिस वालों के नाम सामने आने के बाद उनके व्यापारिक पक्ष को जानने के लिए जांच की फाइल खोल दी गई है। शासन से पत्र आने के बाद एसपी उत्तरी को जांच सौंपी गई है। शुरुआती जांच में दो पुलिसवालों के नाम सामने आए हैं, इसमें से एक की गोरखपुर में तो दूसरे की तैनाती सुल्तानपुर में है।