×

Gorakhpur News: गोरखपुर में करोड़ों कीमत की जमीन पर वक्फ के नाम पर कब्जा, लखनऊ गई रिपोर्ट, अब क्या होगा?

Gorakhpur News: शासन के निर्देश पर जिले में वक्फ की संपत्तियों का सर्वे कराकर रिपोर्ट तैयार कराई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में कुल 964 वक्फ की संपत्तियां राजस्व रिकॉर्ड में मिली है।

Purnima Srivastava
Published on: 26 Jan 2025 8:48 PM IST
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 57.81 हेक्टेयर सरकारी जमीनों पर वक्फ की संपत्ति के नाम पर कब्जा है। प्रशासन के सर्वे में 346 स्थानों पर ऐसी जमीनें मिली हैं जो ग्राम समाज की होने के साथ ही वक्फ संपत्ति के नाम से रिकॉर्ड में दर्ज है। इन जमीनों पर आलीशान मकान तक बने हुए हैं। सबसे ज्यादा सदर तहसील में 114 संपत्तियां मिली हैं। शासन को भेजी गई रिपोर्ट में प्रशासन ने तहसीलवार जमीनों का ब्यौरा भेजा है। अब सवाल यह है कि क्या इन जमीनों से अवैध कब्जा खाली होगा?

शासन के निर्देश पर जिले में वक्फ की संपत्तियों का सर्वे कराकर रिपोर्ट तैयार कराई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में कुल 964 वक्फ की संपत्तियां राजस्व रिकॉर्ड में मिली है। इसमें सबसे ज्यादा सदर तहसील यानी शहर में 29 हेक्टेयर जमीन सरकारी निकली है और इस पर वक्फ की संपत्ति का दावा किया गया है। यह जमीनें बेतियाहाता, तुर्कमानपुर, मोहद्दीपुर, डोमिनगढ़, बहरामुपर, मियां बाजार आदि इलाकों में है। वक्फ के नाम दर्ज करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा बना हुआ है। एक जमीन पर कईयों का दावा है। गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश का कहना है कि वक्फ की संपत्तियों की वास्तविक स्थिति का आकलन कराने के लिए सर्वे कराया गया था। जिले में कुल 964 वक्फ की संपत्तियां मिली हैं। इनमें 346 संपत्तियां सरकारी जमीन पर है। रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।

सबसे कम संपत्ति खजनी तहसील में

इसके अलावा सहजनवां में 66 संपत्ति मिली है जिसका रकबा 8.404 हेक्टेयर और चौरीचौरा में 36 संपत्तियां 6.470 हेक्टेयर जमीन पर है। सबसे कम खजनी तहसील में 2.880 हेक्टेयर जमीन मिली है। इनमें से ज्यादा पर या तो कब्रिस्तान है या फिर कब्जा करके दुकान-मकान बन गए हैं। इन संपत्तियों का ब्यौरा लखनऊ में हुए जेपीसी कमेटी की बैठक में भी रखा गया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story