×

Gorakhpur News: स्नातक की पढ़ाई एक साल बाद छोड़ भी दी तो मिलेगी डिग्री

Gorakhpur News: कुलपति प्रो.पूनम टंडन ने बताया कि नए सत्र में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का परिसर में पूरा असर रहेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।

Purnima Srivastava
Published on: 24 Feb 2024 9:40 AM IST
Gorakhpur News
X

गोरखपुर युनिवर्सिटी की कुलपति प्रो पूनम टंडन (Newstrack)

Gorakhpur News: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लागू करते हुए दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी ऐसी व्यवस्था कर रहा है कि यदि आप एक साल बाद पढ़ाई छोड़ भी देते हैं तो सर्टिफिकेट कोर्स की डिग्री मिल जाएगी। दूसरे साल के बाद डिप्लोमा और तीसरे साल पर डिग्री मिल जाएगी। जो चार साल का स्नातक कोर्स पूरा करेगा, उसे स्नातक आनर्स की डिग्री तो मिलेगी ही, बिना परास्नातक के शोधार्थी बनने का अवसर दिया जाएगा।

डीडीयू में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नए सत्र से स्नातक चार साल का होगा। इसी व्यवस्था के चलते छात्रों को ये सहूलियत मिलने जा रही है। इसमें हर साल के बाद पाठ्यक्रम छोड़ने पर खाली हाथ न लौटने का विकल्प खुला रहेगा। वहीं स्नातक के साथ कौशल विकास का एक पाठ्यक्रम करने का अतिरिक्त अवसर भी मिलेगा। ऐसे पाठ्यक्रम शुरू करने का अवसर संबंद्ध कॉलेजों को भी दिया जाएगा। परिसर में सड़क से लेकर पगडंडी तक चमकाने की योजना विश्वविद्यालय ने बना ली है। नए सत्र की शुरुआत से इन योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य भी बना लिया गया है। परास्नातक पाठ्यक्रम में शोध और इंटर्नशिप का विकल्प मिलेगा। शोध का नया और छात्र केंद्रित अध्यादेश भी नए सत्र से लागू हो जाएगा, जिससे शोध में पंजीकरण से लेकर प्रस्तुतिकरण तक आसान हो जाएगा। कुलपति प्रो.पूनम टंडन ने बताया कि नए सत्र में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का परिसर में पूरा असर रहेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। अकादमिक और सांस्कृतिक दोनों दृष्टि से नए सत्र से सभी नई योजनाओं का संचालन शुरू हो जाएगा। चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम इसमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।


ऑनलाइन पोर्टल से होगी आसानी

ऑनलाइन पोर्टल से आसान होगी प्रक्रिया विश्वविद्यालय कई ऑनलाइन पोर्टल शुरू करने जा रहा है। उससे प्रवेश से लेकर परीक्षा व परिणाम तक की प्रक्रिया आसान होगी। यहां तक कि डिग्री तक के लिए अलग पोर्टल तैयार किया जा रहा है। विश्वविद्यालय महाविद्यालयों का डाटा भी अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराने जा रहा है।

सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों पर होगा जोर

सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों पर नए सत्र से विशेष जोर रहेगा। विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों वाले जिलों में भी अंतर महाविद्यालयी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी तो अंतर महाविद्यालयी सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाएंगे। इसके लिए गतिविधि कैलेंडर को विश्वविद्यालय प्रशासन अंतिम रूप दे रहा है। कॉलेज का वातावरण सुखद व आनंददायी हो, इसके लिए परिसर को ग्रीन कैंपस बनाया जा रहा है। संवाद भवन और दीक्षा भवन को अधिक आकर्षक बनाने की तैयारी है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story