×

Gorakhpur News: अब जब भी गोरखपुर आएंगे, मुंह से बरबस निकलेगा... वाह! सीएम सिटी की तरह सज गया शहर

Gorakhpur News: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियां फर्राटा भरने लगी हैं। जल्द ही इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों होना प्रस्तावित है।

Purnima Srivastava
Published on: 1 Jan 2025 9:50 AM IST
Gorakhpur News: अब जब भी गोरखपुर आएंगे, मुंह से बरबस निकलेगा... वाह! सीएम सिटी की तरह सज गया शहर
X

Gorakhpur Link Expressway  (photo: social media )

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जिला वैसे तो दशकों से चर्चा में रहा है। कभी पंडित हरिशंकर तिवारी और वीरेन्द्र प्रताप शाही के बीच गैंगवार की वजह से तो कभी देश के सबसे बड़े इनामी माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला की वजह से। गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ 2017 में प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो पूरी दुनिया की नजर में गोरखपुर आ गया। अब गोरखपुर मुख्यमंत्री के शहर की तरह चमक-दमक रही है। नये साल में शहर में जिधर से भी प्रवेश करेंगे, जाम के झाम से नहीं जूझना पड़ेगा।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियां फर्राटा भरने लगी हैं। जल्द ही इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों होना प्रस्तावित है। लिंक रोड एनएच-27 पर जैतपुर से शुरू होने वाला यह लिंक एक्सप्रेस-वे आजमगढ़ सालारपुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में मिल जाता है। इससे गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा महज साढ़े तीन घंटे में पूरी हो जाएगी। इसी के साथ गोरखपुर-वाराणसी हाईवे फोरलेन के साथ ही सोनौली तक फोरलेन के भी शुरू होने की उम्मीद है। वाराणसी फोरलेन पर बेलीपार के पास टोल प्लाजा तैयार है, तो वहीं बड़लगंज में सरयू नदी पर बने एक लेन के पुल से आवागमन चालू हो चुका है, दूसरी लेन के जनवरी में खुलने की उम्मीद है। कसिहार में पहली जनवरी को टोल वसूली भी शुरू हो गई है। इसके साथ ही गोरखपुर शहर में गोरखनाथ ओवरब्रिज फोरलेन हो गया है। मेडिकल रोड पर खजांची चौराहे पर फ्लाई ओवर मार्च तक शुरू हो जाएगा। नकहा क्रासिंग पर भी एक लेन ओवरब्रिज का शुरू हो जाएगा।

नेपाल फर्राटा भरते हुए पहुंचेंगे

गोरखपुर से सोनौली फोरलेन का निर्माण मार्च 2025 में पूरा होना है। 1458 करोड़ रुपये से बनाई जा रही करीब 80 किमी सड़क का कार्य तेज गति से चल रहा है। वहीं, अप्रैल 2021 में शुरू हुए पैडलेगंज से नौसढ़ तक सिक्सलेन रोड का काम भी मार्च 2025 तक पूरा किया जाने की उम्मीद है। करीब 297 करोड़ की लागत से बन रहे इस रोड पर नाला निर्माण और सर्विसलेन का काम चल रहा है।


शहर के अंदर की सड़कें भी हो गईं फोरलेन

गोरखपुर शहर के अंदर पैडलेगंज से लेकर फिराक गोरखपुरी चौराहे तक फोरलेन रोड का 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। इस रोड पर अर्नामेंटल स्ट्रीट लाइट लगा दी गई है। करीब 277 करोड़ से बन रही इस सड़क का काम भी नए वर्ष में हर हाल में पूरा हो जाएगा। गोरखपुर को नई पहचान देने वाली रामगढ़झील पर्यटन के लिहाज से खास है। नौकायन तक आने-जाने वाले पर्यटकों का सफर भी नए साल में सुगम होगा। नौकायन से लेकर देवरिया बाईपास रोड और स्टेट जीएसटी कार्यालय तक फोरलेन रोड का काम लगभग पूरा हो चुका है। गोरखपुर चिड़ियाघर होते हुए जंगल सिकरी तिराहा पर देवरिया रोड से जुड़ने वाले देवरिया बाईपास रोड का लोकार्पण भी नए साल में प्रस्तावित है। देवरिया बाईपास के फोरलेन में तब्दील हो जाने से इस रोड पर भी वाहन फर्राटा भरने लगेंगे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story