TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: विदेश जाने के लिए वैध कंपनियों की सूची, सतर्कता को लेकर गाइड लाइन भी जारी
Gorakhpur News:गोरखपुर समेत आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में लोग ट्रैवेल एजेंटों के चक्कर में फंस कर पूंजी गंवा देते हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने विदेश जाने वालों को एलर्ट किया है।
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर समेत आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में लोग ट्रैवेल एजेंटों के चक्कर में फंस कर पूंजी गंवा देते हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने विदेश जाने वालों को एलर्ट किया है। वैध कंपनियों की सूची जारी करते हुए सतर्कता को लेकर गाइड लाइन भी जारी हुई है। इसके लिए ही एसएसपी गोरखपुर में कबूतरबाजों को दबोचने के लिए ईगल सेल को भी सक्रिय कर दिया है।
रोजगार की तलाश में विदेश भेजने वाले गिरोह पूर्वांचल के युवकों को सबसे ज्यादा शिकार बना रहे हैं। नौकरी के नाम पर टूरिस्ट वीजा पर उन्हें विदेश भेजा जा रहा है और वहां जाकर ये लोग फंस जा रहे हैं। कुछ बंधक बन जा रहे हैं तो कुछ किसी तरह से घरवालों से पैसा मंगाकर वापस आ रहे हैं। विदेश में फंसे ऐसे कई लोगों का साइबर फ्राड के धंधे में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। जिले में विदेश भेजने के नाम पर जालसाजी के मामले ज्यादा आने पर डीआईजी ने भी इस संबंध में निर्देश दिया है।
ये हैं विदेश भेजने वाली वैध कंपनियां :
अनुजतेच ओवरसीज अशोक गोदाम रोड, गोरखपुर मैनपावर एसोसिएट्स अशोक गैस गोदाम रोड, एडवांसटेक मैनपावर ओवरसीज गोवा मंडी गोलघर, सत्या इंटरनेशल मैनपावर एजेंसी रुस्तमपुर, ग्लोबल एसोसिएट्स महादेव झारखंडी, यूनाइटेड मैनपावर जंगल सिकरी खोराबार, ग्लोबन वेलडिंग ट्रेडिंग रेलवे लाइन कूड़ाघाट, आरजे इंटरनेशल सर्विस मेडिकल रोड, कबीर जी इंटरनेशनल सिघड़िया, विजन मैनपावर चौरीचौरा, हरिओम एसोसिएट इंजीनियरिंग कॉलेज और परफैक्ट ग्रुप इंजीनियरिंग कॉलेज वैध संस्था है।
फिर सक्रिय हुआ ईगल सेल, दबोचेंगे कबूतरबाजों की गर्दन
गोरखपुर में कुछ वर्ष पहले गठित ईगल सेल को फिर से सक्रिय कर दिया गया है। ईगल सेल एलआईयू की मदद से गोपनीय रिपोर्ट तैयार करेगा, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। नौकरी के नाम पर गलत तरीके से विदेश भेजने वाले कबूतरबाजों का अलग डेटा तैयार कर पुलिस उन पर शिंकजा कसने की तैयारी कर रही है। इसके लिए जिले में एक बार फिर ईगल सेल को सक्रिय कर दिया गया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने इस सेल में अपने साथ ट्रेनी आईपीएस बसंत को रखा है। इन दोनों अफसरों की देखरेख में पुराने जालसाजों की हिस्ट्रीशीट खुलेगी, उनके गिरोह को चिह्नित कर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर जालसाजी की घटनाओं कोे देखते हुए ईगल सेल को सक्रिय कर दिया गया है। एलआईयू की मदद से नए धंधेबाजों को चिह्नित किया जा रहा है। पुराने जालसाजों की भी सूची तैयार की जा रही है। आरोपितों की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी और गैंगस्टर की कार्रवाई भी होगी।
पुलिस प्रशासन की गाइड लाइन
● ई-माइग्रेट पोर्टल पर पंजीकृत भर्ती एजेंटों के माध्यम से ही विदेश जाने के लिए आवेदन करें। विदेश में नौकरी के लिए पहले विदेशी नियोक्ता अधिपत्र का विवरण प्राप्त कर लें। विदेश में रोजगार के लिए रोजगार वीजा पर ही यात्रा करें। विदेश जाने/रहने वाले व्यक्ति का डाटा ऑनलाइन लिया जाता है। विदेशी नियोक्ता और पंजीकृत एजेंट, दोनों ही सत्यापित होते हैं। ई-माइग्रेट की मदद से विदेश जाने पर जालसाजी की आशंका नहीं रहती। इसके माध्यम से विदेश जाने पर 10 लाख का बीमा लाभ भी मिलता है।