×

Gorakhpur News: सेकंडों में तोड़ रहे लग्जरी कार का लॉक, CM CITY में लैपटॉप वाले चोर का खौफ

Gorakhpur Crime News: गोरखपुर में इन दिनों लैपटाप वाले हाईटेक चोर का खौफ है। ये हाईटेक चोर लैपटाप लेकर आ रहे हैं और चंद मिनटों में लग्जरी कार का लॉक तोड़कर फरार हो जा रहे है।

Purnima Srivastava
Published on: 17 Feb 2025 7:42 AM IST
Gorakhpur symbolic picture News (Photo Social Media)
X

Gorakhpur symbolic picture News (Photo Social Media)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में इन दिनों लैपटाप वाले हाईटेक चोर का खौफ है। ये हाईटेक चोर लैपटाप लेकर आ रहे हैं और चंद मिनटों में लग्जरी कार का लॉक तोड़कर फरार हो जा रहे है। पिछले दो साल में दो दर्जन से अधिक गाड़ियों की चोरी हो चुकी है। इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी के पास हुई चोरी में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

पिछले दिनों गोरखपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित दिव्यनगर कॉलोनी में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। चोर चार पहिया वाहन से आए थे और फिर सेकेंडों में ही लैपटॉप की मदद से ब्रेजा कार का लॉक तोड़कर फरार हो गए। वाहन चोरी कर आगे जाते ही पीछे से उसका साथी अपनी कार लेकर जाते नजर आ रहा है। पूरी घटना सीसी टीवी में कैद हो गई है।

पहले भी शहर में इस तरह की दो घटनाएं सामने आ चुकी है, जिसमें इसी तरह से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, लेकिन पुलिस आरोपितों को पकड़ नहीं पाई थी। ताजा मामला कैंट इलाके के दिव्यनगर कॉलोनी में सामने आया है। यहां रमाकांत प्रसाद के घर के बाहर से चोर उनकी गाड़ी ले गए। रमाकांत का कहना है कि रोज की तरह ही उन्होंने वाहन को घर के पास खड़ा किया था। रात में गाड़ी चोरी हो गई। सीसी टीवी कैमरे में देखा तो उसमें 11 फरवरी की रात में 3.30 बजे चोर दिख रहा है। पहले उसने बोनेट खोला और फिर लैपटॉप की मदद से गाड़ी का लॉक खोलकर चोरी कर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।

पहले भी हुई चोरी

इसी तरह की हाईटेक चोरी रामगढ़ताल इलाके में भी हो चुकी है। वहीं बीते 23 दिसंबर 2023 रामगढ़ताल इलाके से लखनऊ के हिमांशु की फार्च्यूनर चोरी हुई थी। इसी तरह 01 सितंबर 2022 चौरीचौरा इलाके में महेंद्र के घर के बाहर से स्कार्पियो चोरी हुई।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story