TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: आधार कार्ड के लिए लग रही 500 मीटर लंबी लाइन, इन वजहों से ठिठुरते हुए खुले आसमान के नीचे खड़े होने की मजबूरी
Gorakhpur News: शहर में डाकघर, बैंक से लेकर सेवा केन्द्रों पर 265 मशीनों ने आधार कार्ड की बायोमेट्रिक हो रही है, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है।
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर ही नहीं आसपास के सभी डाकघरों, बैंक, सेवा केन्द्रों पर नया आधार कार्ड बनवाने से लेकर अपडेट कराने के लिए लंबी लाइन लग रही है। लोग छोटे-छोटे बच्चों के साथ ठंड में ठिठुरते हुए कतार में खड़े दिख रहे हैं। बेतियाहाता में तो पीक आवर में 500 मीटर तक लंबी लाइन लग रही है। कई बार पुलिस भी बुलानी पड़ रही है। एक साथ छात्र से लेकर बुजुर्गों के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता ने इस कतार को लंबा कर दिया है।
स्कूलों से लेकर यूनिवर्सिटी तक अपार (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्र्री) के साथ ही पेंशन-राशन कार्ड में आधार बायोमेट्रिक की अनिवार्यता से आधार केन्द्रों पर लोगों की लंबी कतार दिख रही है। शहर में डाकघर, बैंक से लेकर सेवा केन्द्रों पर 265 मशीनों ने आधार कार्ड की बायोमेट्रिक हो रही है, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है। गोरखपुर में छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में संग्रहित करने के लिए लागू की गई अपार आईडी बनाने के लिए आधार का होना अनिवार्य है।
जिले में 9.3 लाख छात्रों के लिए अपार आईडी बननी है, लेकिन अभी तक आठ लाख छात्रों की आईडी नहीं बनाई जा सकी है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह ने निर्देश दिया है कि सभी विद्यालय 20 जनवरी तक यू डायस पोर्टल पर अपार आईडी जनरेट या पूर्ण कर लें। समय पर कार्य पूर्ण नहीं होने पर विद्यालयों को दो दिन में स्पष्टीकरण देना होगा। वहीं सरकार की पेंशन योजनाओं को आधार से लिंक कराने के लिए भी बायोमेट्रिक अनिवार्य है।
वहीं सार्वजनिक वितरण प्रणाली में राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की बायोमेट्रिक कराने की अंतिम तारीख कभी भी खत्म होने का अंदेशा जताया जा रहा है। अधिकारियों का दावा है कि गोरखपुर जिले में विभिन्न 74 डाकघर, बैंक, बीआरसी और सेवा केन्द्रों पर कुल 265 मशीनों से नया आधार कार्ड के साथ अपडेट का काम हो रहा है। इनमें से 95 टैबलेट से मोबाइल और एड्रेस अपडेट का काम हो रहा है। बता दें कि अपार आईडी आधार कार्ड की ही तरह है। इसके 12-अंकीय कोड छात्रों को स्कोर कार्ड, मार्कशीट, ग्रेडशीट, डिग्री, डिप्लोमा, प्रमाण पत्र और सह-पाठ्यचर्या उपलब्धियों सहित अपने सभी शैक्षणिक क्रेडिट को डिजिटल रूप से संग्रहीत किया जाएगा।
जन्म प्रमाण पत्र के 1200 आवेदन लंबित
नगर निगम के 5 जोन में हर दिन बार कोड वाले जन्म प्रमाण पत्र के लिए 260 से 300 आवेदन आ रहे हैं। इसके अलावा जन्म प्रमाण पत्र के लिए लगभग 200 नये आवेदन आ रहे हैं। जन्म प्रमाण पत्र के 1200 आवेदन पत्र लंबित हैं।