TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: गोरखपुर में होली 14 या 15 मार्च को? सीएम की अगुवाई वाले भगवान नरसिंग की शोभा यात्रा से समझें इशारा..
Gorakhpur News: बैठक में तय हुआ कि होली के उपलक्ष्य में निकलने वाली भगवान नरसिंह की भव्य शोभायात्रा 14 मार्च को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ निकाली जाएगी।
Gorakhpur News Today Lord Narasimha Shobha Yatra 14th March Holi Celebration CM Yogi Adityanath
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में होली के दिन को लेकर हमेशा भ्रम की स्थिति बनी रहती है। इस बार भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। गोरखनाथ मंदिर या फिर ज्योतिषाचार्यों द्वारा कुछ बयान नहीं दिया जा रहा है। लेकिन पूर्व में कार्यक्रमों के दिन को देखकर लगता है कि होली 14 मार्च को ही मनाई जाएगी। इसे लेकर गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में होलिकोत्सव समिति के पदाधिकारी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
बैठक में तय हुआ कि होली के उपलक्ष्य में निकलने वाली भगवान नरसिंह की भव्य शोभायात्रा 14 मार्च को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ निकाली जाएगी। पूर्व के अनुभवों से साफ है कि जिस दिन यात्रा निकलती है, गोरखपुर में उसी दिन रंगों का त्योहार मनाया जाता है। बता दें कि यह शोभायात्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और श्री होलिकोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित की जाती है। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ इस शोभायात्रा में शामिल होंगे और यात्रा की अगुवाई करेंगे
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं एवं होलिकोत्सव समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान इसकी स्वीकृति दी। बता दें कि भगवान नरसिंह की यह शोभायात्रा गोरखपुर की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक मानी जाती है। इस शोभायात्रा को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़ते हैं।
यात्रा की शुरुआत ऐतिहासिक घंटाघर चौक से होगी, जहां मुख्यमंत्री भगवान नरसिंह की आरती उतारकर जनसमुदाय को संबोधित करेंगे। इसके बाद शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई निकलेगी। यह यात्रा घंटाघर चौक से मदरसा चौक, लाल डिग्गी, मिर्जापुर, जाफरा बाजार होते हुए पुन घंटाघर चौक पर संपन्न होगी।
गोरखनाथ मंदिर में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से होलिकोत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज जालान, विभाग प्रचारक अजय नारायण, आत्मा सिंह, अरूणमल, संदीप, शैलेंद्र, प्रेमचंद नगर कारवां और शिवम पटवा सहित कई पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष भी चल रहा है, इसलिए शोभायात्रा को और भव्य बनाया जाएगा। बैठक में बताया कि शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। प्रशासन द्वारा यात्रा मार्गों पर सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
सूर्यकुण्ड धाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मनाएगा फाल्गुनोत्सव
गोरखपुर में जिस दिन होली मनाई जाती है, उसके एक दिन पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फाल्गुनोत्सव मनाता है। ऐसे में आरएसएस उत्तर भाग के सूर्यकुण्ड धाम में होली के एक दिन पूर्व 13 मार्च को सायं 3 बजे फाल्गुनोत्सव का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सह भाग प्रचार प्रमुख अमरदीप ने बताया कि कार्यक्रम में गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त प्रचारक रमेश जी को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जाएगा। परंपरा के अनुसार प्रान्त प्रचारक के उद्बोधन के बाद संघ की प्रार्थना होगी। इसके बाद फाल्गुनोत्सव का शुभारंभ होगा। इसमें विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम के साथ होली गीत व भजनों की प्रस्तुति होगी।