×

Gorakhpur News: सवा करोड़ कीमत की लग्जरी बस धू-धू कर जली, साजिश या हादसा!

Gorakhpur News Today: गीडा थाना के बाघागाड़ा में एक ढाबे के सामने खड़ी एक प्राइवेट स्लीपर बस में मंगलवार शाम को 6 बजे के लगभग भीषण आग लग गई।

Purnima Srivastava
Published on: 7 Jan 2025 8:25 PM IST
Gorakhpur News: सवा करोड़ कीमत की लग्जरी बस धू-धू कर जली, साजिश या हादसा!
X

Gorakhpur News Today: गोरखुपर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाघागाड़ा के पास के एक लग्जरी स्लीपर बस अचानक धू-धू कर जलने लगी। नागालैंड के नंबर प्लेट वाली बस में जब आग लगी तो उसमें कोई सवारी नहीं थी। ड्राईवर और कोई कर्मचारी भी नहीं था। ऐसे में आग को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। लोगों में सवाल तैर रहा है कि कहीं किसी चीज को छुपाने के लिए तो बस में आग नहीं लगी।

गीडा थाना के बाघागाड़ा में एक ढाबे के सामने खड़ी एक प्राइवेट स्लीपर बस में मंगलवार शाम को 6 बजे के लगभग भीषण आग लग गई। करीब सवा करोड़ कीमत की स्लीपर बस धू धू कर जलने लगी। आग की लपटों को देखकर चौराहे पर अफरा तफरी मच गई। आगजनी की सूचना पाकर नौसढ़ चौकी इंचार्ज और एनएचआई के लोग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाए। गनीमत रही आग लगने से कोई जन हानि नहीं हो सकी।

आग से मची अफरातफरी, लगा जाम

स्लीपर बस में अचानक आग लगने से गोरखपुर से वाराणसी मार्ग पर अफरा तफरी मच गई। बनारस जाने वाली एक लेन पर जाम लग गया। आगजनी की सूचना पाकर मौके पर नौसढ़ चौकी इंचार्ज मय फोर्स पहुंचकर जाम को खाली कराए। तब तक फायर ब्रिगेड और एनएचएआई की कुल तीन गाड़िया मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाई। इस दौरान तमाम लोग आग की घटना को मोबाइल में कैद करते दिखे। सभी अगल-अलग तरीके से आग लगने की घटना की चर्चा कर रहे हैं।

सुबह दिल्ली से सवारी लेकर बस पहुंची थी गोरखपुर

नौसढ़ चौकी इंचार्ज शुभम कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बाघागाड़ा में एक ढाबे के सामने लक्ष्मी हालीडेज नाम की एक बस नंबर NL 02 B 6000 मंगलवार की सुबह दिल्ली से सवारी लेकर गोरखपुर आई थी। जो सवारी उतारकर बाघागाड़ा में एक ढाबे के सामने खड़ी थी। शाम को 6 बजे के लगभग अज्ञात कारणों से बस में भीषण आग गई।



Admin 2

Admin 2

Next Story