×

CM योगी की अध्यक्षता में रविवार को होगा मुख्य महोत्सव, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश होंगे मुख्य अतिथि

Gorakhpur News: महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 91वें संस्थापक सप्ताह का समापन रविवार को महाराणा प्रताप इंटर कालेज के मैदान पर समारोहपूर्वक होगा। राज्यसभा के उपसभापति मुख्य अतिथि होंगे।

Purnima Srivastava
Published on: 9 Dec 2023 6:20 PM IST
Gorakhpur News
X

मुख्यमंत्री योगी और राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश (Social Media) 

Gorakhpur News: महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 91वें संस्थापक सप्ताह का समापन रविवार को महाराणा प्रताप इंटर कालेज के मैदान पर समारोहपूर्वक होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरक्षपीठाधीश्वर एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण एवं मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना की उपस्थिति रहेगी। मुख्य महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह रविवार प्रातः 9.30 बजे से प्रारम्भ होगा।

1932 में पूर्व पूर्वी उत्तर प्रदेश में शैक्षिक पुनर्जागरण के ध्येय से ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत दिग्विजयनाथ द्वारा स्थापित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 91वें संस्थापक सप्ताह का शुभारंभ 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के साथ हुआ था। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय थल सेना के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल (डॉ) वीके सिंह उपस्थित थे। 10 दिसंबर को इसका समापन सप्ताह भर चली विभिन्न प्रतियोगिताओं के मेधावियों को पुरस्कृत करने के साथ होगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाएं मुख्यमंत्री, राज्यसभा के उपसभापति एवं विधानसभा अध्यक्ष के हाथों पुरस्कृत होंगी। इस दौरान परिषद की सर्वश्रेष्ठ संस्था, सर्वश्रेष्ठ शिक्षक, सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी, इंटरमीडिएट, स्नातक व परास्नातक के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को स्वर्ण पदक भी प्रदान किया जाएगा।

कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, ये हैं विजेता

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह-2023 के अन्तर्गत शुक्रवार को हिन्दी भाषण बास्केटबाल, वॉलीबाल, संगीत गायन तथा श्रीरामचरितमानस प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा परिषद् के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में किया गया।

हिन्दी भाषण प्रतियोगिता के विजेता

हिन्दी भाषण प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग के अन्तर्गत दिग्विजय नाथ पी.जी.कालेज सिविल लाइन्स, गोरखपुर की प्रियंका गुप्ता को प्रथम, बापू पी.जी. कॉलेज पीपीगंज, गोरखपुर की अंकिता द्विवेदी को द्वितीय तथा गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के सौरभ राम त्रिपाठी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। माध्यमिक तथा कनिष्ठ वर्ग के प्रतियोगिता का परिणाम बाद में घोषित किया जायेगा। संगीत गायन प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में जी.एन.नेशनल पब्लिक स्कूल गोरखपुर के ओम सिंह को प्रथम, महाराणा प्रताप बालिका इण्टर कालेज सिविल लाइन्स, गोरखपुर की आस्था गुप्ता को द्वितीय तथा सरस्वती शिशु मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर, गोरखपुर के श्रेयांश तेजस्वी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

बास्केटबाल प्रतियोगिता के विजेता

बास्केटबाल, बालिका वर्ग के अन्तर्गत महाराणा प्रताप बालिका इंटर कालेज सिविल लाइन्स, गोरखपुर विजेता तथा महाराणा प्रताप महिला पी.जी. कालेज रामदत्तपुर की टीम उपविजेता रही। वहीं वॉलीबाल प्रतियोगिता बालक वर्ग के अन्तर्गत महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज सिविल लाइन्स, गोरखपुर की टीम विजेता रही जबकि दिग्विजयनाथ पी.जी.कॉलेज की टीम को उपविजेता घोषित किया गया। श्रीमद्भगवद्गीता प्रतियोगिता में श्री गोरक्षनाथ संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरखपुर के कक्षा 10 के छात्र प्रशान्त मणि त्रिपाठी प्रथम, सरस्वती बालिका विद्यालय सूर्यकुण्ड, गोरखपुर के कक्षा 10 की विद्यार्थी पल्लवी त्रिपाठी द्वितीय तथा श्री गोरक्षनाथ संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोरखपुर के कक्षा 10 के छात्र आदित्य पाण्डेय तृतीय स्थान पर रहे।

संस्कृत भाषण प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

संस्कृत भाषण प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए संचालन समिति ने बताया कि कनिष्ठ वर्ग के अन्तर्गत गुरू गोरखनाथ संस्कृत विद्यापीठ भरोहिया, पीपीगंज गोरखपुर की साक्षी यादव ने प्रथम, सरस्वती शिशु मन्दिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल सूर्यकुण्ड, गोरखपुर के सूर्य प्रकाश पाण्डेय ने द्वितीय तथा इसी संस्थान के श्रेयांश तेजस्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक वर्ग अन्तर्गत श्रीगोरखनाथ संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोरखपुर के अनुभव पाठक ने प्रथम, हर्ष पाण्डेय ने द्वितीय तथा आदित्य पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग के अन्तर्गत श्री गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर के अनुराग मिश्र प्रथम, बॉके बिहारी शुक्ला द्वितीय तथा आकाश तिवारी तृतीय स्थान पर रहे।

गोरखवाणी प्रतियोगिता के विजेता

गोरखवाणी प्रतियोगिता के अन्तर्गत कनिष्ठ वर्ग में श्रीगोरखनाथ संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोरखपुर के कक्षा 10 के छात्र आदित्य पाण्डेय ने प्रथम, महाराणा प्रताप कन्या इण्टर कालेज रामदत्तपुर, गोरखपुर के कक्षा 8 की छात्रा पायल दूबे ने द्वितीय तथा महाराणा प्रताप इण्टर कालेज गोरखपुर के कक्षा 9 के छात्र आदित्य गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वरिष्ठ वर्ग में महाराणा प्रताप बालिका इण्टर कालेज सिविल लाइन्स, गोरखपुर के कक्षा 12 की छात्रा वैष्णवी अग्रहरी ने प्रथम, महाराणा प्रताप सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल मंगला देवी मन्दिर बेतियाहाता, गोरखपुर के कक्षा 11 की छात्रा शशि मौर्या ने द्वितीय तथा महाराणा प्रताप कन्या इण्टर कालेज रामदत्तपुर, गोरखपुर के कक्षा 11की छात्रा साधना साहनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

शोभा यात्रा के श्रेष्ठ पथ संचलन के दर्शन धींगरा स्मृति पुरस्कार की घोषणा करते हुए संचालन समिति ने बताया कि, इस वर्ष महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर ने प्रथम, महाराणा प्रताप कन्या इण्टर कालेज रामदत्तपुर, गोरखपुर ने द्वितीय तथा गुरू गोरखनाथ विद्यापीठ भरोहिया पीपीगंज, गोरखपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही महाराणा प्रताप बालिका इण्टर कालेज सिविल लाइन्स, गोरखपुर एवं दिग्विजयनाथ पी.जी.कालेज सिविल लाइन्स, गोरखपुर को प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। एन.सी.सी. के सर्वश्रेष्ठ पथ संचलन का स्व. गुरु प्रसाद सरकार स्मृति पुरस्कार महाराणा प्रताप बालिका इण्टर कालेज सिविल लाइन्स, गोरखपुर को प्राप्त हुआ। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह के उद्घाटन अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर को प्रथम, महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केन्द्र चौक माफी पीपीगंज, गोरखपुर को द्वितीय तथा दिग्विजयनाथ पी.जी.कालेज सिविल लाइन्स, गोरखपुर को तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.mpspgkp.in पर देखे जा सकते है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story