×

Gorakhpur News: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में विकसित भारत युवा संसद 2025 का दो दिवसीय आयोजन

Gorakhpur News: विकसित भारत युवा संसद में जोश से लबरेज दिखे प्रतिभागी, चार जिलों के युवाओं ने किया प्रतिभाग

Purnima Srivastava
Published on: 23 March 2025 7:07 PM IST
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News (Image From Social Media)

Gorakhpur News: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर में विकसित भारत युवा संसद 2025 का दो दिवसीय आयोजन रविवार को संपन्न हो गया। दो दिन विभिन्न विषयों पर आयोजित सत्रों में प्रतिभागी युवा जोश से लबरेज दिखे। इस युवा संसद में चार जिलों गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज और संतकबीरनगर के युवाओं ने प्रतिभाग किया।

युवा संसद के निर्णायक मंडल में पिपराइच के विधायक महेन्द्रपाल सिंह, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सिद्धार्थनगर के पूर्व कुलपति प्रो. रजनीकांत पांडेय, पूर्वोत्तर रेलवे के पूर्व प्रमुख परिचालन प्रबंधक रणविजय सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत अध्यक्ष राकेश सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. वेद प्रकाश पांडेय, नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी सीमा पांडेय की सहभागिता रही। इस अवसर भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के फील्ड अफसर लोकेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।

विकसित भारत युवा संसद के समापन अवसर पर डॉ. वेद प्रकाश पाण्डेय ने युवाओं को उत्साहित करते हुए कहा कि आप किस प्रकार से अपने व्याख्यान को प्रभावशाली बना सकते हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे आइने के सामने अभ्यास करें, क्योंकि आइना सबसे सच्ची बात बता सकता है। सीमा पांडेय ने कहा कि युवा देश की ताकत हैं, और उन्हें इस तरह प्रदर्शन करते हुए देश को नई दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए। डा. राकेश सिंह ने युवाओं से उत्साह बनाए रखने और हर कार्य में आगे आने की अपील की। भारत सरकार के प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह ने आयोजन की सफलता के लिए विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी। रणविजय सिंह ने कहा कि आज ऐसा लग रहा था कि देश प्रगति का नया इतिहास लिख रहा है।

इनकी रही सहभागिता

अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अखिलेश कुमार दुबे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सृष्टि यदुवंशी ने किया। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने आयोजन की सफलता पर निर्णायक मंडल और आयोजन समिति को बधाई एवं धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में डा. तरुण श्याम, डा. विकास कुमार यादव, डा. आयुष कुमार पाठक, डा. अभिषेक कुमार, रश्मि झा, अनिल कुमार पटेल, कविता साहनी, सुश्री गरिमा पाण्डेय, सुमन यादव, डा. रश्मि साही, जन्मेजय सोनी, बलदेव विश्वकर्मा, अविनाश कमल मिश्रा, कमल नयन श्रीवास्तव, शारदानन्द पाण्डेय, रवि यादव, आनंद कुमार मिश्र, विवेक मिश्र, दीनदयाल गुप्ता, स्वेता आदि उपस्थित रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story