×

Gorakhpur Mahotsav 2025: गोरखपुर की ब्रांडिंग का बड़ा मंच बनेगा गोरखपुर महोत्सव, 10 को पर्यटन मंत्री करेंगे उद्घाटन, ये है पहले दिन का आकर्षण

Gorakhpur Mahotsav 2025: रामगढ़ताल के सामने स्थित चम्पा देवी पार्क में गोरखपुर महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह करेंगे।

Purnima Srivastava
Published on: 9 Jan 2025 8:13 PM IST
Gorakhpur Mahotsav 2025: गोरखपुर की ब्रांडिंग का बड़ा मंच बनेगा गोरखपुर महोत्सव, 10 को पर्यटन मंत्री करेंगे उद्घाटन, ये है पहले दिन का आकर्षण
X

Gorakhpur News in Hindi: गोरखपुर गोरखपुर इतिहास और गर्वानुभूति कराने वाले विरासत से समृद्ध है तो बीते सात सालों से यहां का विकास नजीर पेश कर रहा है। इतिहास और विकास के संगम पर साल दर साल गोरखपुर की ब्रांडिंग का बड़ा मंच बन रहे गोरखपुर महोत्सव का इस वर्ष आगाज शुक्रवार (10 जनवरी) को हो रहा है। वहीं, गुरुवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

रामगढ़ताल के सामने स्थित चम्पा देवी पार्क में गोरखपुर महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह करेंगे। जबकि औपचारिक समापन समारोह में 12 जनवरी (रविवार) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सानिध्य प्राप्त होगा। महोत्सव 16 जनवरी तक जारी रहेगा। बीते सालों की भांति इस साल भी गोरखपुर महोत्सव कला, संस्कृति, ज्ञान, विज्ञान, मेधा, मनोरंजन और रोजगार का मंच देने के लिए तैयार है। गोरखपुर महोत्सव की खासियत यह भी है कि यह हाल के छह-सात सालों में गोरखपुर की विकसित पहचान को एक उत्सवी मंच दे रहा है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 से गोरखपुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रगति की नई उड़ान भरी है। कभी पिछड़ेपन का दंश झेलने वाले इस जिले ने विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, बेहतरीन रोड और एयर कनेक्टिविटी, खाद कारखाना, पिपराइच चीनी मिल, एम्स, रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, आयुष विश्वविद्यालय, चिड़ियाघर, वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जैसे अनेक प्रोजेक्ट्स की सौगात पाने के साथ निखरे रामगढ़ताल की अगुवाई में एक नए टूरिस्ट सेंटर के रूप में भी ख्याति बटोर रहा है। विकास और रोजगार के साथ यहां की कला, संस्कृति भी लगातार संरक्षित और समृद्ध हुई है। इन सबको समेटते हुए गोरखपुर महोत्सव एक आईना के रूप में है। यह महोत्सव कला, संस्कृति, पर्यटन व रोजगार का भी सशक्त मंच बना है।

महोत्सव के अंतिम दिन होगा डाग शो, रजिस्ट्रेशन शुरु

महोत्सव में इस बार भी डाग शो का आयोजन होगा। इसके लिए अंतिम दिन 12 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। इसमें प्रतिभाग करने के लिए पशु विभाग ने रजिस्ट्रेशन फार्म का वितरण शुरु कर दिया है। शो में लेडी हैंडलर और बेबी हैंडलर भी हिस्सा ले सकेंगे। सीवीओ धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि डाग शो में प्रतिभाग करने वाले लोग पशु चिकित्सालय सदर, पाली क्लीनिक चरगांवा, खोराबार और गोरखनाथ पशु चिकित्सालय से फार्म लेकर भर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 11 जनवरी है। इसके बाद शो में किसी को प्रतिभाग करने का मौका नहीं मिलेगा। वहीं कार्यक्रम के आयोजक पशु चिकित्साधिकारी डा. संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शो में प्रतिभाग करने वाले पालतू कुत्तों का टीकाकरण नियमानुसार पूर्ण होना अनिवार्य है। शो में कुत्तों की शारीरिक सुंदरता से लेकर चाल-ढाल, शरीर सौष्ठव और नस्ल से संबंधित सभी गुणों का परीक्षण किया जाएगा। सभी मानकों पर खरा उतरने वाले कुत्ते को बेस्ट डाग चुना जाएगा। पिछले साल इस शो में 20 प्रजातियों के 130 कुत्तों ने प्रतिभाग किया था।

गोरखपुर महोत्सव में पहले दिन के प्रमुख कार्यक्रम

  • पर्यटन मंत्री द्वारा उद्घाटन : पूर्वाह्न 11 बजे।
  • महाकुंभ आधारित विशेष लघु नाटक की प्रस्तुति मानवेन्द्र त्रिपाठी एवं टीम द्वारा अपराह्न 3 बजे से 3:30 बजे तक।
  • सबरंग : अपराह्न 3:30 बजे से शाम 7 बजे तक।
  • जुबिन नौटियाल का बॉलीवुड नाइट : शाम 7 बजे से।


Admin 2

Admin 2

Next Story