TRENDING TAGS :
महायोगी गोरखनाथ विवि की राष्ट्रीय संगोष्ठी में आएंगे कई देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, जटिल बीमारियों पर करेंगे मंथन
Gorakhpur News: कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव ने बताया कि प्राकृतिक संसाधन जैसे आयुर्वेद एवं स्टेम सेल से डायबिटीज, कैंसर आदि जानलेवा बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है, यह इस संगोष्ठी का केंद्र बिंदु रहेगा।
Gorakhpur News: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर द्वारा संचालित संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय व फार्मेसी संकाय के संयुक्त तत्वावधान एवं ट्रांसलेशन बायोमेडिकल रिसर्च सोसायटी के सहयोग से तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक किया जाएगा। संगोष्ठी में मंथन करने के लिए देश के कई प्रतिष्ठित वैज्ञानिक यहां आएंगे।
बायोनेचर कॉन-2023
'एडवांसेज एंड ऑपर्च्युनिटीज इन ड्रग डिस्कवरी फ्रॉम नेचुरल प्रोडक्ट्स (बायोनेचर कॉन-2023) विषयक संगोष्ठी तीन दिनों तक चलेगी। प्रथम दिवस में उद्घाटन, दो तकनीकी सत्र, द्वितीय दिवस में छह तकनीकी सत्र एवं तृतीय दिवस दो तकनीकी सत्र के बाद समारोप समारोह आयोजित होगा। उद्घाटन सत्र के लिए मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जी. सतीश रेड्डी, अध्यक्ष एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ राजीव सिंह रघुवंशी, औषधि नियंत्रक भारत सरकार, डॉ अनंत नारायण भट्ट, वरिष्ठ वैज्ञानिक, इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन ऐंड एलाइड साइंसेज, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार एवं प्रो. राजा वशिष्ठ त्रिपाठी, डायरेक्टर, इंस्टीट्यूट ऑफ़ मॉलिक्यूलर एंड आयुर्वेदिक बायोलॉजी गोरखपुर उपस्थित रहेंगे।
ये रहेंगे उपस्थित
समारोह सत्र में प्रो उदय प्रताप सिंह, प्रति कुलाधिपति, महायोगी गोरखनाथ यूनिवर्सिटी गोरखपुर, डॉ जी.एन. सिंह, सलाहकार, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, प्रो. संजय सिंह, कुलपति बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल (डॉ) अतुल वाजपेयी उपस्थित रहेंगे। यह संगोष्ठी संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सुनील कुमार सिंह एवं प्रो शशिकांत सिंह, प्राचार्य, फार्मेसी कॉलेज द्वारा संयोजित की जा रही है। आयोजन समिति में डॉ अनुपमा ओझा, डॉ अमित कुमार दुबे, डॉ पवन कुमार कन्नौजिया का सहयोग है। विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल (डॉ) अतुल वाजपेयी व कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव लगातार संगोष्ठी की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।
कैंसर के इलाज पर होगी चर्चा
कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव ने बताया कि प्राकृतिक संसाधन जैसे आयुर्वेद एवं स्टेम सेल से डायबिटीज, कैंसर आदि जानलेवा बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है, यह इस संगोष्ठी का केंद्र बिंदु रहेगा।