×

Gorakhpur News: मरीन ड्राइव के चारों तरफ शुरू होंगी कारोबारी गतिविधियां, सीएम की इस परियोजना से बदल रही तस्वीर

Gorakhpur News: झील किनारे कूड़ाघाट से सहारा एस्टेट तक बनने वाले ताल रिंग रोड का काम शुरू हो गया है। मरीन ड्राइव कहा जाने वाला रामगढ़झील देश-विदेश के सैलानियों को ठिकाना बनने को अग्रसर है।

Purnima Srivastava
Published on: 26 Dec 2024 9:03 AM IST
Gorakhpur News: मरीन ड्राइव के चारों तरफ शुरू होंगी कारोबारी गतिविधियां, सीएम की इस परियोजना से बदल रही तस्वीर
X

गोरखपुर के मरीन ड्राइव के चारों तरफ शुरू होंगी कारोबारी गतिविधियां  (photo: social media )

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रामगढ़झील को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर वैश्विक पर्यटन के लिहाज से तैयार किया जा रहा है। इसमें फ्लोटिंग रेस्टोरेंट से लेकर क्रूज का संचालन हो रहा है। अब झील के चारों तरफ आवाजाही के साथ ही कारोबारी गतिविधियां संचालित हो सके, गोरखपुर विकास प्राधिकरण ताल रिंग रोड बना रहा है। पैड़लेगंज से लेकर मोहद्दीपुर आरकेबीके तक फोरलेन सड़क का निर्माण हो गया है। इसके साथ ही झील किनारे कूड़ाघाट से सहारा एस्टेट तक बनने वाले ताल रिंग रोड का काम शुरू हो गया है। कुल मिलाकर गोरखपुर का मरीन ड्राइव कहा जाने वाला रामगढ़झील देश-विदेश के सैलानियों को ठिकाना बनने को अग्रसर है।

सड़क निर्माण के लिए झील से 15 मीटर का सीमांकन कराने के बाद मिट्टी गिराने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही प्राधिकरण इस सड़क के निर्माण में जिन काश्तकारों की जमीन पड़ रही है। उनसे रजिस्ट्री की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस सड़क के निर्माण से देवरिया बाईपास रोड स्थित कॉलोनीवासियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। रामगढ़ताल के किनारे कूड़ाघाट से सहारा एस्टेट तक दो लेन चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। इसकी लंबाई लगभग चार किलोमीटर होगी।

खर्च होंगे 28 करोड़ रुपये

इसके निर्माण पर करीब 28 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस सड़क के निर्माण में जिन काश्तकारों की जमीन पड़ेगी, उसको मुआवजा दिया जाएगा। इसको लेकर जीडीए ने ताल के किनारे कूड़ाघाट से सहारा एस्टेट तक 15 मीटर पर सीमांकन कर काश्तकारों का डाटा तैयार कर लिया है। सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। कूड़ाघाट की तरफ से ताल के किनारे बने बंधे पर मिट्टी गिराया जाने लगा है। जीडीए के अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार ने बताया कि यह दो लेन की सड़क 12 मीटर चौड़ी होगी। इसमें सात मीटर की सड़क, दोनों तरफ फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा। ताल की तरफ रेलिंग लगाई जाएगी। कास्तकारों का डाटा तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही सड़क के निर्माण के लिए मिट्टी गिराया जा रहा है।

फोरलेन होगा ताल रिंग रोड

रामगढ़ताल के किनारे मोहद्दीपुर से पैडलेगंज तक फोरलेन सड़क का काम अंतिम चरण में है। करीब 2.6 किलोमीटर यह सड़क बनाई जा रही है। अभी दो लेन का काम पूरा किया जा चुका है। इसे इतना ही और चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए 55 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। सड़क के लेपन का काम करीब अंतिम चरण में है। जल निगम रेलिंग लगाने के बाद मोहद्दीपुर की तरफ से फुटपाथ निर्माण का काम शुरू कर दिया है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story