×

बिना बाधा ननकाना साहिब जाएंगे सिख समाज के लोग.., गोरखनाथ मंदिर में दर्शन के बाद बोले रेल राज्यमंत्री

Gorakhpur News: रेल राज्यमंत्री रविवार को बढ़नी रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित वाशिंग पिट के उद्घाटन और जिला मुख्यालय पर बहुप्रतीक्षित अंडरपास के शिलान्यास करेंगे।

Purnima Srivastava
Published on: 8 Dec 2024 2:12 PM IST
Gorakhpur News
X

गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह (न्यूजट्रैक)

Gorakhpur News: भारत सरकार में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह रविवार को गोरखपुर पहुंचे। जहां उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ में कहा कि योगी आदित्यनाथ को सिख गुरुओं के बारे में अच्छी जानकारी है। उनका कहना है कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब हमसे कब तक दूर रहेगा। सिख समाज के लोग बिना रोकटोक के आने वाले समय में पाकिस्तान के ननकाना साहिब जा सकेंगे।

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सिद्धार्थनगर के बढ़नी जा रहे हैं। जहां वे वाशिंग पिट का लोकार्पण करेंगे। उनके साथ सांसद जगदम्बिका पाल और विधायक विनय वर्मा भी मौजूद रहे। राज्यमंत्री ने कहा कि नाथ परम्परा के पीठ पर पहुंचकर काफी खुश हूं। पिछले दिनों श्री तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान दिवस पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि आखिर ननकाना साहिब हमसे कब तक दूर रहेगा। ये अधिकार वापस हमें मिलना चाहिए।

सीएम योगी का सही कहना है कि हमें उन लोगों से सावधान होने की जरूरत है जो हिंदू और सिखों के बीच में खाई पैदा करना चाहते हैं। क्योंकि एक हैं तो नेक है। योगी की बात से पूरी तरह समहत हूं कि अगर यह सूझबूझ 1947 में दिखाई गई होती तो संभवतया कीर्तन यात्रा में आने वाला व्यवधान हमें दिखाई नहीं देता। इतिहास हमें परिमार्जन का मौका दे रहा है।

शिलान्यास-लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे रेल राज्यमंत्री

रेल राज्यमंत्री रविवार को बढ़नी रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित वाशिंग पिट के उद्घाटन और जिला मुख्यालय पर बहुप्रतीक्षित अंडरपास के शिलान्यास करेंगे। सांसद जगदंबिका पाल ने बताया कि जिला मुख्यालय में एनएच 28 पर ओवर ब्रिज बन जाने से भीमापार फाटक बंद कर दिया था, जिससे स्थानीय लोगों को लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है। इसको लेकर उन्होंने प्रयास कर अंडरपास स्वीकृत करवा लिया है। इसके बाद वह बढ़नी जाकर बनकर तैयार वाशिंग पिट का लोकार्पण करेंगे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story