×

Gorakhpur News: शोहदों ने बेटी की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, पुलिस बाप को दौड़ा रही

Gorakhpur News: साइबर पुलिस अभी तक सोशल मीडिया से फोटो को डिलिट नहीं करा सकी। न ही शोहदों के खिलाफ कोई कार्रवाई ही हुई।

Purnima Srivastava
Published on: 19 Dec 2024 8:26 AM IST
Gorakhpur News: शोहदों ने बेटी की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, पुलिस बाप को दौड़ा रही
X

शोहदों ने बेटी की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी  (फोटो: सोशल मीडिया )

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में झंगहा इलाके के एक मामले में साइबर पुलिस की सक्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। झंगहा की एक लड़की की फोटो को एडिट कर शोहदों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वायरल की दी। बेटी के साथ परिवार वालों ने इसे देखा तो उनके होश उड़ गए। बेटी ने एक नहीं दो-दो बार आत्महत्या की कोशिश की। पिता नौकरी छोड़ मुंबई से घर लौट आया। छत की कुंडी से लेकर कमरे की सिटकिनी तक को हटा दिया कि अवसाद में जा चुकी बेटी आत्महत्या न कर ले। लेकिन साइबर पुलिस अभी तक सोशल मीडिया से फोटो को डिलिट नहीं करा सकी। न ही शोहदों के खिलाफ कोई कार्रवाई ही हुई।

झंगहा इलाके की एक युवती के लिए सोशल मीडिया पर खुद का एकाउंट खोला था। जिस पर उसने कुछ फोटो पोस्ट किये थे। उसकी व्यक्तिगत फोटो को कुछ शोहदों ने एडिट कर अश्लील बना दिया और उसे कई जगहों पर पोस्ट कर बदनाम कर रहे हैं। झंगहा इलाके में रहने वाली एक युवती की शादी तय हो गई थी। इसकी जानकारी होने के बाद युवती गुमसुम हो गई और फिर खुदकुशी की कोशिश की तो मां ने बचा लिया। फिर वजह पूछी तो उसने सच्चाई बता दी। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार ने बताया कि साइबर थाना पुलिस काम कर रही है। जल्द ही एडिट अश्लील फोटो को हटवा दिया जाएगा। आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।

टालनी पड़ी सगाई

जानकारी होने के बाद पिता आए तो फिर युवती ने फिर जान देने की कोशिश की। पिता का कहना है कि बेटी कोई आत्मघाती कदम न उठा ले, इस वजह से पूरे घर की सिटकनी, कुंडे को ही हटवा दिया है लेकिन उसके अवसाद को कम नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, जिस युवक से उसकी शादी तय हुई है, वह पढ़ा-लिखा है। इस वजह से एडिट फोटो को समझ रहा है, लेकिन बदनामी न होने पाए इसके लिए सगाई टाल दी है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story