TRENDING TAGS :
MMMUT अब स्पीड पोस्ट से भेज देगा छात्रों का ‘चरित्र’, ई-मेल से आवेदन
Gorakhpur News: आवेदन पर स्पीड पोस्ट से डिग्री सम्बंधित पते पर भेज दी जाएगी। ज्यादातर छात्र-छात्राएं बाहर से होते हैं। बड़ी संख्या में छात्र अपनी डिग्री नहीं ले जा पाए हैं।
Gorakhpur News: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय प्रशासन में चरित्र प्रमाण पत्र, माइग्रेशन से लेकर अन्य डिग्रियों के लिए छात्र को कैंपस आने की अनिवार्यता खत्म हो गई है। यूनिवर्सिटी के छात्र ई-मेल या अन्य तकनीकी माध्यतों से नो ड्यूज से लेकर प्रमाण पत्रों को मंगा सकेंगे। उन्हें ऑनलाइन फीस जमा करती होगी। इसके बाद यूनिवर्सिटी पंजीकृत डाक से प्रमाणपत्र छात्र को भेज देगा।
कुलपति प्रो.जेपी सैनी का कहना है कि छात्र हित में निर्णय लिया गया है कि चरित्र प्रमाण पत्र और माइग्रेशन भी छात्र पंजीकृत डाक से मंगा सकेंगे। विद्यार्थी डाक या ईमेल से अपनी डिग्री या अन्य प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे। उनके आवेदन पर स्पीड पोस्ट से डिग्री सम्बंधित पते पर भेज दी जाएगी। ज्यादातर छात्र-छात्राएं बाहर से होते हैं। पढ़ाई पूरी होने से पहले ही उन्हें प्लेसमेंट मिल जाता है। बड़ी संख्या में छात्र अपनी डिग्री नहीं ले जा पाए हैं। इसे देखते हुए यह सुविधा दी गई है। एमएमएमयूटी में उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के साथ ही दूसरे राज्यों के विद्यार्थी भी पढ़ाई करते हैं। अंतिम वर्ष में पढ़ाई के दौरान ही ज्यादातर विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट मिल जाता है। इसलिए वे परीक्षा देकर निकलते हैं तो लंबे समय तक कैंपस में वापस नहीं लौट पाते। दीक्षांत समारोह में भी करीब आधे छात्र-छात्राएं ही शामिल हो पाते हैं। उन्हें अपने प्रमाणपत्र की जरूरत पड़ती है तो उन्हें परेशान होना पड़ता है। विश्वविद्यालय प्रशासन को इस सम्बंध में लगातार वे विद्यार्थी ईमेल, फोन, व्हाट्सएप कर आग्रह करते थे। ऐसे में बीते 2 अप्रैल को हुई परीक्षा समिति की बैठक में इस पर मुहर लग गई।
यूनिवर्सिटी के पास पड़ी हुई हैं हजारों डिग्रियां
विवि में पड़ी हैं हजारों छात्रों की डिग्रियां विश्वविद्यालय में अलग-अलग बैच के हजारों छात्र-छात्राओं की डिग्रियों समेत अन्य प्रमाणपत्र पड़े हैं। दूरदराज का होने के कारण प्राय बहुत इमरजेंसी पड़ने पर ही अपनी डिग्रियों के लिए आते हैं। नई व्यवस्था से पुरातन छात्र-छात्राओं को भी राहत मिलेगी। ईमेल या पोस्ट से कर सकेंगे रिक्वेस्ट विद्यार्थी अपनी डिग्री या किसी भी प्रमाणपत्र के लिए ईमेल आईडी या रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए आवेदन कर सकेंगे। साथ में उन्हें अनिवार्य रूप से नो ड्यूज भेजना होगा। आवेदन को वेरीफाई करने के बाद विवि प्रशासन सम्बंधित पते पर डिग्री भेज देगा।