×

Gorakhpur: एमपी शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह 4 दिसम्बर से, शुभारंभ करेंगे नरेंद्र तोमर

Gorakhpur: गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में होने वाले समारोह के उद्घाटन अवसर पर चार दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे|

Purnima Srivastava
Published on: 24 Nov 2024 5:07 PM IST
Gorakhpur News
X

एमपी शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह 4 दिसम्बर से (न्यूजट्रैक)

Gorakhpur News: चार से 10 दिसंबर तक होने वाले महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह-2024 के अंतर्गत होने वाली विविध प्रतियोगिता की श्रृंखला का रविवार से शुभारंभ हो गया। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में होने वाले समारोह के उद्घाटन अवसर पर चार दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे जबकि समापन अवसर पर 10 दिसंबर को नोबल पुरस्कार विजेता, बचपन बचाओ आंदोलन के प्रणेता कैलाश सत्यार्थी बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे।

मुख्य साप्ताहिक आयोजन से पूर्व कई प्रतियोगिताएं रविवार से शुरू हो गईं। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह संचालन समिति के सदस्य डॉ. नितीश शुक्ल ने बताया कि पी.टी. प्रतियोगिता महाराणा प्रताप सीनियर सेकेण्ड्री, स्कूल मंगला देवी मन्दिर, बेतियाहाता, में तथा सर्वाेत्तम एनसीसी कैडेट चयन प्रतियोगिता महाराणा प्रताप इण्टर कालेज में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के वरिष्ठ सदस्य डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह व डॉ. सुभाष चन्द्र के निर्देशन में सम्पन्न हुई।

मूल्यांकन कार्य सम्पन्न करते हुए पी.टी. प्रतियोगिता का परिणाम महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर घोषित किया गया जबकि सर्वाेत्तम एन.सी.सी. कैडेट चयन प्रतियोगिता का परिणाम शीघ्र ही परिषद की वेबसाइट पर घोषित कर दिया जायेगा। सर्वाेत्तम एनसीसी कैडेट चयन प्रतियोगिता के सभी छह वर्गों में 57 सब यूनिटो के कुल 326 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में 44वीं यूपी बटालियन एनसीसी गोरखपुर के सूबेदार सतबीर, सूबेदार वासुदेव भण्डारी, हवलदार सनम राय व हवलदार दिल कुमार श्रेष्ठा उपस्थित रहे।

पीटी प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों से 284 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में निर्णायकों के रूप में महात्मा गांधी इण्टर कालेज, विवेकानन्द मिश्रा, इन्द्रसना इण्टर कालेज बालापार के रामहरि यादव तथा सेण्ट जोसेफ कॉलेज ऑफ वूमेन के अमर सिंह उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप कन्या इण्टर कालेज रमदत्तपुर की टीम विजेता तथा महाराणा प्रताप सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल मंगला देवी मन्दिर, बेतियाहाता की टीम उपविजेता रही। सभी विजेताओं को 10 दिसंबर को प्रातः 9.00 बजे महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद परिसर, गोलघर में संस्थापक सप्ताह समारोह के मुख्य महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में नकद पुरस्कार एवं गौरव पत्र गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया जायेगा।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story