×

Gorakhpur News: गोरखपुर एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले रवि किशन, रखीं ये मांगें

Gorakhpur News: सांसद ने कहा कि गोरखपुर एयरपोर्ट का विस्तार क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इससे न केवल गोरखपुर की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।

Purnima Srivastava
Published on: 16 Dec 2024 9:19 PM IST
Gorakhpur News ( Photo- Newstrack )
X

Gorakhpur News ( Photo- Newstrack )

Gorakhpur News: सांसद रवि किशन शुक्ला ने सोमवार को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर गोरखपुर एयरपोर्ट के विस्तार और उससे जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई अहम मांगें रखीं। सांसद ने गोरखपुर एयरपोर्ट से 24 घंटे उड़ान की सुविधा के साथ अन्य मांगें रखीं। रक्षामंत्री ने आश्वासन दिया कि हर मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

सांसद ने एप्रन (Apron) के विस्तार की मांग रखी। वर्तमान में गोरखपुर एयरपोर्ट पर एक समय में केवल एक बड़ा जहाज खड़ा हो सकता है। एप्रन बनने से कई जहाज एक साथ खड़े हो सकेंगे। सांसद ने मांग रखी कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के साथ एक नए सिविल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए जल्द से जल्द समझौता (MoU) पूरा कराया जाए। इसके साथ ही सांसद ने मांग रखी कि भारतीय वायुसेना हरा झंडा दिखाते हुए एयरपोर्ट पर 24 घंटे विमान संचालन की सुविधा प्रदान करे, जिससे गोरखपुर एयरपोर्ट का उपयोग और बढ़ सके। सांसद रवि किशन ने कहा कि मोदी-योगी सरकार के नेतृत्व में गोरखपुर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। पहले गोरखपुर एयरपोर्ट से केवल एक-दो उड़ानें संचालित होती थीं, लेकिन अब यहां से 16 फ्लाइट्स उड़ान भर रही हैं। बेहतर कनेक्टिविटी से जहां विकास के नए द्वार खुले हैं, वहीं रोजगार के भी अनेक अवसर सृजित हुए हैं।

सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन

सांसद ने कहा कि गोरखपुर एयरपोर्ट का विस्तार क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इससे न केवल गोरखपुर की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। सांसद ने बताया कि एक समय था जब गोरखपुर एयरपोर्ट से केवल मुंबई और दिल्ली के लिए कुछ ही उड़ानें संचालित होती थीं, लेकिन आज यहां से 16 फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है। बेहतर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी से क्षेत्र में विकास और रोजगार के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story