×

Gorakhpur News: सांसद रवि किशन ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, बोले, भारत सनातन संस्कृति की जन्मभूमि

Gorakhpur News: महाकुंभ प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाकर विश्व कल्याण और राष्ट्र की समृद्धि की मंगल कामनाएं की। उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला, बेटी इशिता, बेटे सक्षम और रीवा शुक्ला भी इस पुण्य अवसर के साक्षी बने।

Purnima Srivastava
Published on: 24 Feb 2025 9:34 PM IST
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला ने महाकुंभ प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाकर विश्व कल्याण और राष्ट्र की समृद्धि की मंगल कामनाएं की। उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला, बेटी इशिता, बेटे सक्षम और रीवा शुक्ला भी इस पुण्य अवसर के साक्षी बने। महाशिवरात्रि से पूर्व आयोजित इस दिव्य और भव्य महाकुंभ में लाखों सनातनी श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान कर अपनी आस्था प्रकट की।

सांसद रवि किशन ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में यह महाकुंभ ऐतिहासिक बन गया है। अभूतपूर्व व्यवस्था, दिव्य माहौल और संस्कृतिमय आयोजन ने दुनिया भर के श्रद्धालुओं को आकर्षित किया है। उन्होंने कहा, "योगी सरकार के प्रयासों से महाकुंभ न केवल सनातन परंपराओं की गौरवशाली झलक पेश कर रहा है, बल्कि दुनिया को भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का भव्य परिचय भी दे रहा है। संगम तट पर लाखों भक्तों की मौजूदगी, वैदिक मंत्रोच्चार, साधु-संतों के अखाड़ों की पेशवाई और चारों ओर गूंजते 'हर हर महादेव' के जयकारे ने महाकुंभ को एक अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव बना दिया है। सांसद रवि किशन ने कहा कि इस आयोजन ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि भारत सनातन संस्कृति की जन्मभूमि है, जहां धर्म, आस्था और परंपरा एक साथ साकार रूप में प्रकट होते हैं।

सनातन धर्म की शक्ति, आस्था और परंपरा का जीवंत प्रमाण

महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु आए हुए हैं, और योगी सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाएं उन्हें अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव दे रही हैं। स्नान घाटों से लेकर सुरक्षा, स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए इंतज़ामों की हर कोई सराहना कर रहा है। सांसद रवि किशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस दिव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक समृद्धि का भव्य उदाहरण बन चुका है। सांसद ने कहा कि महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन धर्म की शक्ति, आस्था और परंपरा का जीवंत प्रमाण है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story