×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gorakhpur News: MPSP के संस्थापक सप्ताह समारोह का शुभारंभ करेंगे नरेंद्र सिंह तोमर

Gorakhpur News: MPSP का 92वां संस्थापक सप्ताह समारोह का भव्य शुभारंभ बुधवार को इस परिषद के मुख्य संरक्षक, गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगा

Purnima Srivastava
Published on: 3 Dec 2024 1:08 PM IST
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: पूर्वी उत्तर प्रदेश में नौ दशक से अधिक समय से शैक्षिक क्रांति के अग्रदूत के रूप में प्रतिष्ठित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद (एमपीएसपी) का 92वां संस्थापक सप्ताह समारोह का भव्य शुभारंभ बुधवार (4 दिसंबर) इस परिषद के मुख्य संरक्षक, गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगा। सुबह 9:30 बजे से होने वाले उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के सदस्य प्रो. राजीव कुमार उपस्थित रहेंगे। संस्थापक सप्ताह समारोह का समापन 10 दिसंबर को होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नोबल पुरस्कार विजेता एवं बचपन बचाओ आंदोलन के प्रणेता कैलाश सत्यार्थी शामिल होंगे।

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का संस्थापक सप्ताह समारोह पूर्वांचल का अति प्रतिष्ठित और सबसे बड़ा अकादमिक कार्यक्रम होता है। सप्ताहभर चलने वाले इस समारोह में विविध प्रकार की अकादमिक और क्रीड़ा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के मैदान में उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि, मुख्य अतिथि और कार्यक्रम अध्यक्ष के संबोधन के बाद विद्यार्थियों की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के दर्जनों संस्थाओं के करीब तीन हजार विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। जबकि उद्घाटन समारोह में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के मैदान में परिषद की 38 संस्थाओं के 10 हजार विद्यार्थियों और 5 हजार शिक्षकों-कर्मचारियों की सहभागिता रहेगी।

शोभायात्रा की सलामी लेंगे नरेन्द्र सिंह तोमर

शोभायात्रा की सलामी मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर लेंगे। शोभायात्रा के दौरान अनुशासन, श्रेष्ठ पथ संचलन के साथ जन जागरण को प्रदर्शित करने वाली झांकियां और नारे मुख्य आकर्षण होंगे। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह के लिए बनाई गई संचालन समिति के सदस्य डॉ. नितीश शुक्ला ने बताया कि उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए एक हजार से अधिक शिक्षक, कर्मचारी और स्वयंसेवक मुस्तैद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को परिषद के मुख्य संरक्षक, गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता तथा नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के मुख्य आतिथ्य में होने वाले समापन समारोह में 800 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।



\
Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story