TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: अभाविप का राष्ट्रीय अधिवेशन, देश-विदेश से जुटेंगे दिग्गज, करेंगे मंथन
Gorakhpur News: याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि गोरखपुर में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय अधिवेशन में लघु भारत का दर्शन होगा। अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने के लिए समितियां गठित कर जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं।
Gorakhpur News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन इस बार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित होगा। अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने बताया कि गोरखपुर विश्वविद्यालय में 22 से 24 नवम्बर तक आयोजित 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में देश-विदेश से जुटे विद्यार्थी समाज तथा समसामयिक विषयों पर मंथन करेंगे। आयोजन का खाका तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय अधिवेशन में लघु भारत का दर्शन होगा। अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने के लिए समितियां गठित कर जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं।
याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि अभाविप छात्रों के हित एवं उन्नयन के लिए सदैव ही कार्य करती रहती है। अभाविप के लिए राष्ट्रीय अधिवेशन मंथन, मंचन और मंत्रणा का मंच है, जो विचार-विमर्श, कला एवं रचनात्मकता, शिक्षा तथा राष्ट्र पुनर्निर्माण से जुड़े विषयों पर पूरे देश के प्रतिनिधियों को एक साथ सम्मिलन और सहभाग का अवसर देता है। अधिवेशन में अलग भाषा, अलग वेश के समागम से भारत की एकता और अखंडता के दिव्य स्वरूप को देखने का अवसर प्राप्त होगा। अधिवेशन में एक वर्ष के संगठन के कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में अभाविप द्वारा किए गए क्रियाकलापों को प्रदर्शित किया जाएगा।
स्टाल पर दिखेगी भारतीयता
अधिवेशन में वोकल फॉर लोकल के नारे को साकार करने के लिए गोरखपुर के ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ टेराकोटा के साथ ही साथ मुबारकपुर की साड़ी का भी स्टॉल लगाया जाएगा। इसके माध्यम से अधिवेशन में आए प्रतिनिधियों को आत्मनिर्भर भारत का संदेश देने का प्रयास किया जाएगा। अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा कि गोरखपुर में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन देश के विद्यार्थियों की आवाज को एक माध्यम देने वाला सिद्ध होगा। अभाविप ने देश के युवाओं को एकत्रित कर उन्हें सकारात्मक दिशा प्रदान करने का कार्य किया है।