×

Gorakhpur News: टीम भावना से महायोगी गोरखनाथ विवि को पहुंचाएंगे नई ऊंचाइयों पर, बोले नवागत कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह

Gorakhpur News: इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यहां के कुलपति का दायित्व मिलना उनके लिए गर्व की बात है।

Purnima Srivastava
Published on: 15 Nov 2024 4:53 PM IST
Gorakhpur News ( Pic- News Track)
X

Gorakhpur News ( Pic- News Track)

Gorakhpur News: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम गोरखपुर के नवनियुक्त कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इसके पहले गुरुवार देर शाम विश्वविद्यालय में एक समारोह का आयोजन कर नवनियुक्त कुलपति का स्वागत किया गया और कुलपति के रूप में सफल कार्यकाल पूर्ण करने वाले मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी को विदाई दी गई।

स्वागत एवं विदाई समारोह में नए कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह ने कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ने बहुत ही कम समय में जो उपलब्धियां हासिल की हैं वह सभी उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए प्रेरक हैं। इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यहां के कुलपति का दायित्व मिलना उनके लिए गर्व की बात है। उनकी पूरी कोशिश होगी कि टीम भावना से इस विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सके।


कार्यकाल पूर्ण करने वाले कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि इस पीढ़ी के बच्चों में ज्ञान, साहस और बुद्धिमत्ता का स्तर बहुत अच्छा है, इसलिए उन्हें अच्छी दिशा देकर हम भविष्य को बदल सकते हैं और विश्वविद्यालय को नए रूप में विकसित कर सकते हैंI उन्होंने बताया कि विकसित विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए तीन बातों का हमेशा ध्यान रखना आवश्यक है। पहला सही समय, स्थान और व्यक्ति, दूसरा उच्च गति, समय और गुणवत्ता के साथ काम करना और अंतिम एक है उन सभी उच्च स्तरीय लोगों से मिलना जिन्हें हम टेलीविजन पर देखते है I उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक कार्य करना आसान है और यह टीम के साथ मिलजुलकर किया जाएगा।


कार्यक्रम में मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने नए कुलपति का स्वागत करने के साथ अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय की पूरी टीम बहुत ही ऊर्जावान है। आज विश्वविद्यालय जहां भी पहुंचा है वह समवेत प्रयास का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस संकल्प के साथ इस विश्वविद्यालय की स्थापना की है, उनको सिद्ध करने की दिशा में यह तेजी से आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिवार के वरिष्ठों ने नए कुलपति का अभिनंदन किया और कार्यकाल पूर्ण करने वाले कुलपति के साथ किए गए कार्यों से जुड़े संस्मरण साझा किए।

इस अवसर पर भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक डॉ. जीएन सिंह, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय के निदेशक कर्नल डॉ. राजेश बहल, श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्राचार्य डॉ. अरविन्द सिंह कुशवाहा, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. डीएस अजीथा, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरिधर वेदांतम, फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शशिकांत सिंह, संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ. सुनील सिंह, कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ. विमल दूबे, उप कुलसचिव (प्रशासन) श्रीकांत, परीक्षा नियंत्रक अमित कुमार सिंह एवं विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story