×

Gorakhpur News: नौ राज्यों के मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्र ऑनलाइन क्लास से बनेंगे डॉक्टर, एम्स ने की तैयारी

Gorakhpur News: ऑनलाइन क्लास को लेकर एम्स गोरखपुर यूनिवर्सल प्लेटफार्म तैयार करने जा रहा है। जहां से मेडिकल कॉलेज के छात्रों को एम्स के शिक्षकों की क्लास का वीडियो मिल सकेगा।

Purnima Srivastava
Published on: 23 Nov 2024 8:06 AM IST (Updated on: 23 Nov 2024 8:07 AM IST)
Gorakhpur News: नौ राज्यों के मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्र ऑनलाइन क्लास से बनेंगे डॉक्टर, एम्स ने की तैयारी
X

नौ राज्यों के मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्र ऑनलाइन क्लास से बनेंगे डॉक्टर   (photo: social media )

Gorakhpur News: देश ही नहीं प्रदेश में जिस रफ्तार से मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, उस हिसाब से चिकित्सा शिक्षकों की कमी है। इस कमी से जूझ रहे मेडिकल छात्रों को अब एम्स ऑनलाइन क्लास से डॉक्टर बनाने में मदद करेगा। एम्स गोरखपुर के चिकित्सा शिक्षकों के ऑनलाइन क्लास से नौ राज्यों के 100 से अधिक मेडिकल कॉलेज के छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा।

ऑनलाइन क्लास को लेकर एम्स गोरखपुर यूनिवर्सल प्लेटफार्म तैयार करने जा रहा है। जहां से मेडिकल कॉलेज के छात्रों को एम्स के शिक्षकों की क्लास का वीडियो मिल सकेगा। यह वीडियो रोजाना अपलोड होगा। इसमें प्रोफेशनल ईयर के सब्जेक्ट में टॉपिक के आधार पर वीडियो अपलोड किया जाएगा। ताकि छात्रों को वीडियो और टॉपिक सर्च करने में दिक्कत न हो। एम्स की इस पहल से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान के मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को मदद मिलेगी। इसके साथ दक्षिण भारत के मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे हिन्दी भाषी प्रांतों के रहने वाले छात्रों के लिए भी यह मददगार होगा। एम्स के प्रभारी कार्यकारी निदेशक डॉ. अजय सिंह ने बताया कि देश के अलग-अलग प्रांतों में बड़ी संख्या में नए मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं। इन मेडिकल कॉलेज के छात्रों को एम्स के समान गुणवत्ता की शिक्षा मिलनी चाहिए। इसको देखते हुए ही यह पहल की जा रही है।

निदेशक ने बताया कि एम्स में अलग-अलग भाषा व क्षेत्र के छात्र मौजूद है। मेडिकल कॉलेज में भी यही स्थिति है। इसको देखते हुए शिक्षकों को ताकीद किया है कि छात्रों को वह सहज भाषा में क्लास ले। क्लास में प्रयोग की जानी वाली भाषा में हिन्दी व अंग्रेजी का संयोजन हो। जिससे दोनों भाषा के छात्रों को अध्ययन में दिक्कत न हो।

अंग्रेजी ही नहीं हिन्दी में होगी पढ़ाई

एम्स में अंग्रेजी के साथ हिंदी मिक्स कर शिक्षक छात्रों की क्लास लेंगे। सभी मेडिकल कॉलेज के छात्रों को फ्री में एम्स के शिक्षकों की क्लास का वीडियो मिलेगा।

एम्स में इसके लिए पांच स्मार्ट क्लास तैयार किए गए हैं। इन स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर, रिकॉर्डिंग, कैमरा, माइक, हाई स्पीड इंटरनेट की भी व्यवस्था है। हर टॉपिक को शिक्षक छात्रों को पढ़ाएंगे। इस दौरान छात्र-शिक्षक संवाद भी ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।

ऐसे क्लास का लिंक मिलेगा

यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एम्स की वेबसाइट से ही जुड़ा रहेगा। एमबीबीएस छात्रों को एम्स की वेबसाइट पर जाकर क्लिक करना होगा। जहां से वर्षवार व विषयवार वीडियो मिलेंगे। जल्दी इस प्लेटफार्म को विकसित कर छात्रों के लिए मुहैया कराया जाएगा। एम्स के छात्रों को विषयवार वीडियो लाइब्रेरी से मिलेगा। छात्र उसे पेन-ड्राइव में अपलोड कर सकेंगे। इससे छात्रों को नोट्स तैयार करने में मदद मिलेगी। एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ.अजय सिंह का कहना है कि एम्स के साथ ही मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों को उच्च गुणवत्ता की समान शिक्षा मुहैया होनी चाहिए। इसी उद्देश्य से पहल की जा रही है। पीजी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी यह वीडियो मददगार साबित होगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story