×

Gorakhpur News: नर्सिंग और पैरामेडिकल समेत अनेक रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में प्रवेश का विकल्प, ऐसे करें आवेदन

Gorakhpur News: मेरिट के आधार पर प्रवेश 5 जून से 20 जून तक लिया जायेगा और नए सत्र की कक्षाएं 15 जुलाई से संचालित की जायेंगी।

Purnima Srivastava
Published on: 3 April 2025 5:03 PM IST
gorakhpur news
X

gorakhpur news

Gorakhpur News: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में कम समय में ही सुदृढ़ पहचान बनाने वाले महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) आरोग्यधाम में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो चुकी है। विश्वविद्यालय के संचालित पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट mgug.ac.in के माध्यम से भरे जा रहे हैं। प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है।

यह जानकारी एमजीयूजी के उप कुलसचिव श्रीकांत ने दी। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा 18, 21 और 25 मई को विश्वविद्यालय परिसर में स्थित विभिन्न संकायों में होगी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 2 जून को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा। मेरिट के आधार पर प्रवेश 5 जून से 20 जून तक लिया जायेगा और नए सत्र की कक्षाएं 15 जुलाई से संचालित की जायेंगी।

उप कुलसचिव श्रीकांत ने बताया कि वर्तमान में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर में एमबीबीएस और बीएएमएस सहित कुल 28 पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। विगत 15 वर्षों से नर्सिंग शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूर्वांचल के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान प्रदान करने के साथ वर्ष 2022 से विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अंतर्गत बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, मेडिकल बायोकेमेस्ट्री के स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।

फार्मेसी संकाय के अंतर्गत डी फार्मा व बी फार्मा, कृषि संकाय के अंतर्गत बीएससी (कृषि) स्नातक, नर्सिंग और पैरामेडिकल संकाय के अंतर्गत बीएससी (नर्सिंग), एएनएम, जीएनएम, नर्स प्रैक्टिशनर क्रिटिकल केयर (एनपीसीसी) एमएससी (नर्सिंग) व पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और पैरामेडिकल संकाय के अंतर्गत 6 विभिन्न पाठ्यक्रम लैब टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्री, एनेस्थीसिया, ऑर्थोपेडिक, इमरजेंसी एंड ट्रॉमा व डायलिसिस में डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। गत वर्ष विश्वविद्यालय ने वाणिज्य संकाय के अंतर्गत बीबीए लॉजिस्टिक्स पाठ्यक्रम का संचालन प्रारंभ किया है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story