×

Gorakhpur News: पेट्रोल-डीजल चोरी को ठंडे बस्ते में नहीं डाल पाएंगे आपूर्ति विभाग के जिम्मेदार, पुलिस ने लिया ये एक्शन

Gorakhpur News: विभिन्न पेट्रोल पंप पर आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर चोरी तो पकड़ते हैं, लेकिन चंद महीनों में ही मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। लेकिन ऐसे मामलों पर सख्ती को लेकर प्रदेश के पुलिस मुखिया ने प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी की नियुक्ति का आदेश दिया है।

Purnima Srivastava
Published on: 18 Jan 2025 9:10 AM IST
Gorakhpur News-Stop theft of petroleum products
X

Gorakhpur News-Stop theft of petroleum products ( Pic- Social- Media)

Gorakhpur News: देवरिया के बेतालपुर डिपो से लेकर विभिन्न पेट्रोल पंप पर आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर चोरी तो पकड़ते हैं, लेकिन चंद महीनों में ही मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। लेकिन ऐसे मामलों पर सख्ती को लेकर प्रदेश के पुलिस मुखिया ने प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी की नियुक्ति का आदेश दिया है। इसे देखते हुए गोरखपुर-बस्ती मंडल के सभी जिलों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति पुलिस कप्तान की संस्तुति पर कर दी गई है।

पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी की रोकथाम के लिए शासन ने आदेश जारी करते हुए प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को अलग से नोडल नियुक्त करने का निर्देश दिया है। नोडल अधिकारी पेट्रोलियम पदार्थों से जुड़ी कार्रवाई को लेकर न सिर्फ समय-समय पर समीक्षा करेंगे बल्कि शासन से मिलने वाले गाइड लाइन का पालन भी कराएंगे। नोडल अधिकारी आरोपितों की हिस्ट्रीशीट खोले जाने और गैंगस्टर की कार्रवाई कर संम्पत्ति जब्त कराए जाने की दिशा में भी प्रयास करेंगे।

पेट्रोलिमय पदार्थों के साथ ही उसके उपकरण आदि की चोरी के आरोपितों पर शिंकजा कसने के लिए हर जिले में एक नोडल पुलिस अधिकारी बनाया गया है। यह न सिर्फ पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी रोकने की दिशा में काम करेंगे बल्कि पूर्व में हुई चोरी में आरोपितों पर अब तक क्या कार्रवाई हुई, इसका भी पूरा ब्योरा जुटाएंगे। इस मामले में पीआरवी से भी मदद ली जाएगी। जिन इलाकों में चोरी की वारदात होती है या फिर जहां से पाइप लाइन गुजरती हैं, पीआरवी का उस रूट पर ठहराव प्वाइंट बनाया जाएगा।

ऐसे घटनाओं को लेकर बदली व्यवस्था

गोरखपुर जिले में पिछले कुछ वर्षों में पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी के मामले पकड़े तो जाते हैं, लेकिन इनपर कोई कार्रवाई नहीं होती है। मामले को ठंडे बस्ते में डालकर सेटिंग कर ली जाती है। 2021 और 2023 में पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी की घटनाएं सामने आई थी। एसडीएम की टीम ने छापा डालकर चौरीचौरा इलाके में यह चोरी पकड़ी थी। 2021 के केस में आठ आरोपित नामजद हुए थे जिसमें एक की नामजदगी गलत पाई गई थी,पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया था।

देवरिया, गीडा और चौरीचौरा में सर्वाधिक चोरी

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने पेट्रोलिय पदार्थों की चोरी की रोकथाम के साथ पूर्व में हुई घटनाओं में कार्रवाई के लिए एसपी क्राइम को नोडल अधिकारी बनाया है। गोरखपुर में पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी की घटनाएं चौरीचौरा में सामने आती हैं, यहां टैंकर से डीजल-पेट्रोल चोरी में केस दर्ज हो चुका है। गीडा में भी पेट्रोलियम पदार्थों की गतिविधियां हैं।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story