×

Gorakhpur News: एक और नटवरलाल, दूसरे की जमीन पर प्लाटिंग कर ठगे डेढ़ करोड़, लुटा दिये नेपाल के कैसिनो पर

Gorakhpur News: गौरखपुर में अब एक नये नटवरलाल का कारनामा सामने आया है। नेपाल के भैरहवा में खुले कैसिनो पर युवा बर्बाद हो रहे हैं। शराब के साथ हसीनों के ठुमकों पर करोड़ों लुटाने वालों में गोरखपुर के पीपीगंज निवासी एक जालसाज भी है।

Purnima Srivastava
Published on: 13 Jan 2025 8:50 AM IST
GORAKHPUR news (social media)
X

GORAKHPUR news (social media)

Gorakhpur News: गौरखपुर में अब एक नये नटवरलाल का कारनामा सामने आया है। नेपाल के भैरहवा में खुले कैसिनो पर युवा बर्बाद हो रहे हैं। शराब के साथ हसीनों के ठुमकों पर करोड़ों लुटाने वालों में गोरखपुर के पीपीगंज निवासी एक जालसाज भी है। उसने पीपीगंज क्षेत्र में जमीन की प्लाटिंग की। इसके बाद 18 लोगों ने एडवांस और रजिस्ट्री के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये वसूल लिये। रुपये देकर रजिस्ट्री के लिए दौड़ने वालों की शिकायत के बाद पीपीगंज पुलिस ने जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव में दूसरे की जमीन प्लाटिंग के लिए चिह्नित कर एक जालसाज ने 18 लोगों से 1.5 करोड़ रुपये ठग लिए। लेकिन ये रुपये भी उसके काम नहीं आए। नेपाल के कैसिनो में जाकर वह सारी रकम हार गया। उधर, पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही पुलिस ने उसे दबोच लिया। रविवार को कोर्ट से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने उससे जालसाजी की रकम की बाबत पूछताछ की तो पता चला कि नेपाल के कैसिनो में वह सारा पैसा हार गया। रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

एग्रीमेंट करा ले लेता था रकम

पीपीगंज थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव निवासी कासिम ने दूसरे की जमीन के नाम पर ठगी का जाल फैलाया। मंझरिया में ही दूसरे की जमीन यह बताकर प्लाटिंग के लिए चिह्नित कर दी कि उसने स्टांप पर उसका एग्रीमेंट करा लिया है। इसी के आधार पर उसने 18 लोगों से एक करोड़ पचास लाख रुपये रजिस्ट्री-बैनामा कराने के नाम पर ले लिए और फरार हो गया है। जब काफी दिनों तक जालसाज का पता नहीं चला तो पीड़ितों ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर दी। पीपीगंज पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।

कैसिनो में बर्बाद हो रहे युवा

नेपाल में भैरहवा के पास गुलजार कैसिनो में गोरखपुर से लेकर बिहार के युवा रोज लाखों लुटा रहे हैं। गोरखपुर के कई कारोबारी कैसिनों में लाखों खर्च कर रहे हैं। शराब की मस्ती के साथ विदेशी बालाओं के ठुमके पर युवा लाखों रुपये बर्बाद कर रहे हैं। इससे कई परिवार बर्बाद हो गए हैं।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story