TRENDING TAGS :
ऐसे क्राइम कंट्रोल कर रही Gorakhpur Police, दो मामलों में नाबालिग को बना दिया गैंग लीडर
Gorakhpur News: जांच में पता चला कि जिन लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है उनमें इमरान नामक युवक की मुकदमा दर्ज करने से एक साल पहले ही सड़क हादसे में मौत हो चुकी है जबकि दूसरा आरोपी घटना के वक्त नाबालिग था।
Gorakhpur News: क्राइम कंट्रोल करने में गोरखपुर पुलिस के कारनामे अजीबोगरीब है। यहां की पुलिस ने गैंगस्टर में जिसे गैंग लीडर बनाया वह मार्कशीट की जांच में नाबालिग मिला। कोर्ट ने नाबालिग पर गैंगस्टर को लेकर पुलिस को फटकार भी लगाई है।
गोरखपुर के खजनी इलाके में पुलिस ने लुटेरों के जिस गैंग पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया, उसका गैंग लीडर क्राइम के वक्त नाबालिग था। हाईस्कूल की मार्कशीट के साथ परिवारीजनों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट ने नाबालिग पर दर्ज गैंगस्टर को निरस्त करने का आदेश दिया। नाबालिग ही लुटेरों के गैंग का लीडर था। ऐसे में पुलिस को गैंगस्टर के केस को ही निरस्त करना पड़ा है। इससे पहले शाहपुर पुलिस ने मृतक के साथ ही एक नाबालिग पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी, उसे शासन द्वारा बनाई गई कमेटी ने निरस्त कर दिया था। शाहपुर पुलिस ने लूट के मामले में आरोपित तीन बदमाशों पर 28 अक्टूबर 2023 को गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। जांच में पता चला कि जिन लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है उनमें इमरान नामक युवक की मुकदमा दर्ज करने से एक साल पहले ही सड़क हादसे में मौत हो चुकी है जबकि दूसरा आरोपी घटना के वक्त नाबालिग था। तीन में से दो का नाम निकलने के बाद सिर्फ गैंग लीडर मैनुद्दीन बचा इसलिए गैंगस्टर निरस्त हो गया।
खजनी में दर्ज है मुकदमा
खजनी थाने के इस मामले में अक्टूबर 2022 में खजनी में तैनात इंस्पेक्टर इकरार अहमद की रिपोर्ट पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हुई थी और खजनी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। जिन लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई उनमें गैंग लीडर के रूप में खजनी थाने के खूंटाभार गांव के आरोपी व सदस्य के रूप में इसी गांव के सूरज शर्मा पुत्र संगम शर्मा, गोलू गौड़ पुत्र राकेश गौड़ तथा खजनी के बसडीला गांव निवासी पीयूष शर्मा पुत्र पशुपति शर्मा का नाम सामने आया था और केस दर्ज किया गया था। चूंकि बिना उम्र निर्धारण के गैंगस्टर की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ती, लिहाजा पुलिस ने ग्राम सचिव के जरिए कुटुम्ब रजिस्टर से नकल हासिल कर आरोपी की उम्र का उसी हिसाब से निर्धारण किया था और उम्र 21 साल दर्शाया गया।
लूट की तीन घटनाओं के बाद हुई थी कार्रवाई
खजनी इलाके में एक ही महीने में तीन लूट की घटनाएं सामने आई थी। जिसमें इसी गिरोह का नाम सामने आया था। जांच में नाबालिग आरोपी, सूरज शर्मा, गोलू गौड़, पीयूष शर्मा का नाम प्रकाश में आया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अब नाबालिग घोषित किए गए आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया था, अनुमति मिलने के बाद उनके खिलाफ 17 अक्टूबर 2022 को खजनी प्रभारी निरीक्षक इकरार अहमद ने गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था।