TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gorakhpur News: एक बिल्ली के लिए परेशान है गोरखपुर पुलिस महकमा, पहले भी तलाशी हैं बिल्लियां

Gorakhpur News: पर्शियन बिल्ली 20 हजार रुपये में खरीदी थी। वह घर के हर सदस्य की बहुत ही प्रिय थी। राजघाट पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से बिल्ली की तलाश की जा रही है।

Purnima Srivastava
Published on: 12 Nov 2024 8:41 AM IST
Gorakhpur News: एक बिल्ली के लिए परेशान है गोरखपुर पुलिस महकमा, पहले भी तलाशी हैं बिल्लियां
X

एक बिल्ली के लिए परेशान है गोरखपुर पुलिस महकमा   (photo: social media )

Gorakhpur News: पालतू जानवरों को लेकर लोगों का प्रेम लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल के वर्षों में पर्शियन बिल्ली को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ा है, लेकिन वही दूसरी तरफ पुलिस की मुश्किलें भी बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में राजघाट क्षेत्र की सुमन यादव की पर्शियन बिल्ली पिछले दिनों गायब हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब वह सीसीटीवी खंगाल रही है। उधर, बिल्ली के गम में मालकिन सुमन यादव ने खाना पीना छोड़ दिया है।

राजघाट थाना क्षेत्र के तुर्कमानपुर मोहल्ले की रहने वाले उमेश चन्द्र की पत्नी सुमन यादव की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है। जिसमें पुलिस को बताया कि पांच नवंबर को तबीयत खराब होने की वजह से अपना इलाज कराने गई थीं। तभी घर के अंदर घुसकर कोई जबरन पर्शियन बिल्ली को उठा ले गया। पहले भी घर के अंदर तीन बार चोरी हो चुकी है। कई बार थाने पर प्रार्थना पत्र भी दिया है। उन्होंने पर्शियन बिल्ली 20 हजार रुपये में खरीदी थी। वह घर के हर सदस्य की बहुत ही प्रिय थी। राजघाट पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से बिल्ली की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सुमन की तहरीर पर पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन सीसीटीवी कैमरों की जांच में अभी तक कोई बिल्ली नजर नहीं आई है। सुमन ने बिल्ली का एक फोटो दिया है, लेकिन वह पर्शियन है या नहीं, यह पुष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि पहले भी पारिवारिक विवाद में सूचनाएं दी जा चुकी हैं, इस वजह से गहनता से जांच की जा रही है।

चुनाव आयुक्त से लेकर सेवानिवृत डीआईजी की बिल्ली को लेकर दौड़ी है पुलिस

गोरखपुर में इसके पहले इसी तरह का मामला एक सितंबर को कैंट इलाके के बेतियाहाता में सामने आया था। तब बेतियाहाता निवासी रिटायर्ड डीआईजी के परिवार के सदस्य रत्नेश की पर्शियन बिल्ली चोरी हो गई थी। उस मामले में कैंट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौकरानी को पकड़ा था और बिल्ली बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। वहीं भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी की पत्नी और नेपाल की चुनाव आयुक्त रहीं इला शर्मा की पालतू बिल्ली साढ़े तीन साल पहले गोरखपुर रेलवे स्टेशन से गायब हो गई थी। पूर्व चुनाव आयुक्त का मामला होने से गोरखपुर के अफसरों में हड़कंप मचा था। रेलवे स्टेशन और शहर के विभिन्न इलाकों में बिल्ली का पोस्टर लगाकर उसका पता लगाने में मदद करने वाले को 11 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की गई थी। इला शर्मा करीब एक सप्ताह तक गोरखपुर में रुकी रहीं लेकिन बिल्ली नहीं मिली।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story