×

Gorakhpur News: दिन में कोर्ट में प्रेमिका से कोर्ट मैरिज, रात में परिवार वालों को खुश करने को ‘दूसरी’ संग सात फेरे

Gorakhpur News: परिवार वालों की मर्जी से शादी के बाद दूसरी शादी करने के बाद प्रेमिका से किनारा कर लिया। अब दो-दो पत्नियों का विवाद सुर्खियों में है।

Purnima Srivastava
Published on: 24 March 2025 7:49 AM IST
Gorakhpur News: दिन में कोर्ट में प्रेमिका से कोर्ट मैरिज, रात में परिवार वालों को खुश करने को ‘दूसरी’ संग सात फेरे
X

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में विवाह के पवित्र बंधन को मजाक बनाने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गोरखपुर के हरपुर बुदहट इलाके में रहने वाले एक युवक ने एक ही दिन में दो शादियां कर लीं। प्रेमिका के साथ दिन में कोर्ट मैरेज और रात में घरवालों के कहने पर दूसरी युवती संग सात फेरे ले लिया। इतना ही नहीं परिवार वालों की मर्जी से शादी के बाद दूसरी शादी करने के बाद प्रेमिका से किनारा कर लिया। अब दो-दो पत्नियों का विवाद सुर्खियों में है।

अपने प्रेमी की शादी की बात दो दिन बाद प्रेमिका को जब यह पता चला तो वह उसके घर पहुंच गई। उसकी बातें सुनने के बाद घरवालों ने उसके चरित्र पर लांछन लगाते हुए घर से भगा दिया। उसकी शिकायत पर एसपी नार्थ ने इलाका पुलिस से जांच कर दो दिन में रिपोर्ट मांगी है।

बिना शादी के एक साथ रहे चार साल

हरपुर बुदहट इलाके की युवती का गांव के पास के ही बिरादरी के एक युवक से प्रेम संबंध था। करीब चार वर्ष बाद दोनों ने मंदिर में शादी की और फिर लिवइन में रहने लगे, लेकिन घरवालों को इसकी जानकारी नहीं दी। इस बीच युवक के घरवालों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी। युवक को इसकी जानकारी हुई तो उसने अपनी प्रेमिका से यह बात साझा की और कहा कि घरवालों का दबाव है। उधर, घरवालों ने शादी की तारीख भी तय कर दी। इसकी जानकारी प्रेमिका को हो गई तो युवक ने उसे एक बार फिर झांसे में लिया। उसने कहा, शादी से पहले ही कोर्ट मैरेज कर लेते हैं और इसकी जानकारी घरवालों को देने पर वे हम लोगों के रिश्ते को मानने पर मजबूर हो जाएंगे। कोर्ट मैरेज की तारीख भी वही तय हुई, जिस दिन घरवालों ने उसकी शादी निश्चित की थी।

कोर्ट में शादी के बाद अपने-अपने घर चले गए

सुबह कोर्ट खुलते ही युवक ने प्रेमिका से कोर्ट मैरेज की और दोनों घर चले आए। इसके बाद वह घरवालों को समझाने की बात कहते हुए युवक प्रेमिका के घर से निकला और शाम को दूसरी शादी करने पहुंच गया। 15 दिन तक प्रेमिका से उसकी बातचीत नहीं हुई। इस पर वह पता करते हुए युवक के घर पहुंच गई और मामला खुलकर सामने आ गया।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story