TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: प्राइवेट बैंक ऋण बांटने में दिखा रहे दरियादिली, सरकारी बैंक बिगाड़ रहे सीडी रेशियो
Gorakhpur News: प्राइवेट बैंक ऋण देने में जहां दरियादिली दिखा रहे हैं, वहीं सरकारी बैंकों में अभी भी पेंच है। गोरखपुर में बैंकों का सीडी रेशियो 47.34 % है, जबकि सामान्य तौर पर यह 60 होना चाहिए।
Gorakhpur News: पूर्वांचल का सीडी रेशियो हमेशा से खराब रहा है। ताजा आंकड़ा बता रहा है कि प्राइवेट बैंक ऋण देने में जहां दरियादिली दिखा रहे हैं, वहीं सरकारी बैंकों में अभी भी पेंच है। गोरखपुर में बैंकों का सीडी रेशियो 47.34 % है, जबकि सामान्य तौर पर यह 60 होना चाहिए। स्टेट बैंक का सीडी रेशियो 42.47% है तो वहीं प्राइवेट बैंकों का सीडी रेशियो 358% तक है।
सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एसबीआई, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक ऋण देने में फिसड्डी दिख रहे हैं। स्टेट बैंक का सीडी रेशियो 42.47% है। तो वहीं सेंट्रल बैंक और पंजाब नेशनल बैंक का सीडी रेशियो 40% से भी कम है। वहीं प्राइवेट बैंक छोटे-छोटे ऋण बांट रहे हैं। जिससे सीडी रेशियों 358% तक दिख रहा है। स्टेट बैंक के जिले में 77 ब्रांच में 12,105 करोड़ रुपये जमा है, इसके सापेक्ष ऋण सिर्फ 5141 करोड़ रुपये है। पंजाब नेशनल बैंक के 45 शाखाओं में 6175 करोड़ रुपये जमा हैं। इसके सापेक्ष ऋण 2326 करोड़ रुपये ही बांटा गया है। बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की 79 शाखाओं में 3157 करोड़ जमा हैं, जबकि ऋण का आंकड़ा 1014 करोड़ रुपये ही है। सरकारी बैंकों में केनरा बैंक का सीडी रेशियो अपेक्षाकृत ठीक है। केनरा बैंक का सीडी रेशियो 52.28% है।
लीड बैंक के प्रबंधक मनोज श्रीवास्तव बताते हैं कि बैंकों के नकद जमा अनुपात को सीडी रेशियो कहते हैं। सीडी रेशियो से पता चलता है कि बैंकों में जितना नकद जमा होता है, उसके विरुद्ध कितना ऋण बांटा गया है। सामान्य स्थिति में यह न्यूनतम 60% होना चाहिए। प्रबंधक का कहना है कि सामान्य तौर पर माना जाता है कि सीडी रेशियो 60% है, तो अर्थव्यवस्था ग्रोथ कर रही है। प्रदेश सरकार ने 75% का लक्ष्य रखा है। जिन बैंकों का सीडी रेशियो 40% से कम है, उन्हें जिलाधिकारी की तरफ से पत्र लिखा गया है।
प्राइवेट बैंकों में इंडसइंड बैंक सबसे आगे
निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक दो ब्रांच में 161 करोड़ जमा है। लेकिन ऋण बांटा गया है 580 करोड़ रुपये का। प्राइवेट क्षेत्र में सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक की 35 शाखाओं में 4775 करोड़ जमा है। इसके सापेक्ष 3459 करोड़ का ऋण बांटा गया है। बैंक का सीडी रेशियो 72.43% है। इसी तरह एक्सिस बैंक का सीडी रेशियो 56% तो आईसीआईसीआई बैंक का सीडी रेशियो 101% है।