×

बांग्लादेश में हिन्दुओं के उत्पीड़न के विरोध में 11 दिसम्बर को जनआक्रोश रैली, 20 हजार से अधिक जुटेंगे लोग

Gorakhpur News: हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति द्वारा गोरखपुर मंडल के सभी जिलों में विभिन्न तिथियों में प्रदर्शन किया जा चुका है। अब गोरखपुर में आगामी 11 दिसम्बर को बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी है।

Purnima Srivastava
Published on: 7 Dec 2024 5:29 PM IST
Gorakhpur News
X

बांग्लादेश में हिन्दुओं के उत्पीड़न के विरोध में 11 दिसम्बर को जनआक्रोश रैली (न्यूजट्रैक)

Gorahpur News: बांग्लादेश में हिन्दुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के विरोध में विभिन्न जिलों में हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के क्रम में गोरखपुर में 11 दिसम्बर को बड़ा आयोजन किया जा रहा है। आरएसएस इस कार्यक्रम में सीधे तौर पर नहीं है। लेकिन पूरी व्यूहरचना उसी की है। आरएसएस और भाजपा के पदाधिकारी बैठक कर भीड़ जुटाने की कवायद में हैं। हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी पुनीत का दावा है कि प्रस्तावित प्रदर्शन में 20 हजार से अधिक लोग जुटेंगे। महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज प्रांगण में सभा का आयोजन किया गया है। इसके बाद समिति के पदाधिकारियों द्वारा डीएम या कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति द्वारा गोरखपुर मंडल के सभी जिलों में विभिन्न तिथियों में प्रदर्शन किया जा चुका है। अब गोरखपुर में आगामी 11 दिसम्बर को बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी है। इसमें कई हिन्दू संगठन भी सहभागिता कर रहे हैं। आर्यनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में प्रदर्शन को लेकर हिन्दू संगठनों के साथ भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक में रणनीति भी बनी है। बैठक में प्रांत प्रचारक रमेश जी, प्रांत संघचालक डॉ. महेंद्र अग्रवाल, विभाग प्रचारक अजय नारायण, आत्मा सिंह, समाजसेवी अरुण मल्ल, डॉ. राजेश गुप्ता, बृजेश मणि मिश्रा, डॉ. अमित सिंह श्रीनेत, समरेंदू सिंह, संजय श्रीवास्तव, पुनीत पाण्डेय आदि ने मिलकर जन आक्रोश रैली के आयोजन की रणनीति पर चर्चा की। इसके अलावा हिन्दू संगठनों की कई चक्र की बैठक भी हो चुकी है।

सोशल मीडिया पर चला रहे कैंपेन

समिति की तरफ से प्रदर्शन में 20 हजार से अधिक लोगों को जुटने का दावा किया जा रहा है। इसे लेकर सोशल मीडिया से लेकर व्हाट्सएप ग्रुपों में कैंपेन भी चलाया जा रहा है। कई मोहल्लों में बैठकें भी हो चुकी हैं। समिति के लोगों का दावा है कि महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में सभा में विभिन्न संगठनों के लोग जुटेंगे। जिसमे तमाम मत, पंथ, धर्म के साधु संत और प्रमुख संगठनों के प्रमुख जन सभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद कमिश्नर या जिलाधिकारी को बांग्लादेश में हिन्दुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story