TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: अपने राम के स्वागत को तैयार गोरक्षनगरी, हर तरफ सुंदरकांड, हनुमान चालिसा का पाठ, होटलों में सिर्फ शाकाहारी भोजन
Gorakhpur News: घरों से लेकर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग झालरों की रोशनी से नहाए हुए है। बड़े-बड़े एलईडी वाल के साथ स्मार्ट टीवी पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के साथ भंडारा और प्रसाद वितरण की तैयारी हो रही है।
Gorakhpur News: सैकड़ों वर्षों के इंतजार के बाद प्रभु राम अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं तो गोरक्षनगरी उनके स्वागत को पूरी तरह तैयार है। पूरे बाजार को राम पताका और होर्डिंग से सजा दिया गया। घरों से लेकर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग झालरों की रोशनी से नहाए हुए है। बड़े-बड़े एलईडी वाल के साथ स्मार्ट टीवी पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के साथ भंडारा और प्रसाद वितरण की तैयारी हो रही है। गोरक्षनाथ मंदिर से लेकर गीताप्रेस तक राम राम की गूंज है। होटलों और रेस्टोरेंट में बाहर ही लिखा हुआ मिल रहा है कि आज सिर्फ शाकाहारी।
गोरखनाथ मंदिर में पिछले एक सप्ताह से भक्ति गीतों का कार्यक्रम और पूजा अर्चना हो रही है। गीता प्रेस के प्रबंधक डॉ. लाल मणि तिवारी ने बताया कि सोमवार को गीताप्रेस के सभी कर्मचारी अपने कार्यों को बंद करके लीला चित्र मंदिर में उपस्थित होकर भगवान राम की पूजा अर्चना व आरती करने के साथ-साथ अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखेंगे। इसके साथ ही सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा तथा भजन-कीर्तन होगा। गीता वाटिका में सुबह श्रीरामचतुष्टय की पूजा की जाएगी। कथा पंडाल में सीधा प्रसारण दिखाने के लिए एलईडी टीवी लगाई जाएगी। संयुक्त सचिव रसेंदु फोगला ने बताया कि तीन सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। दोपहर एक बजे ड्राईफ्रूट का प्रसाद वितरित किया जाएगा। सूर्यकुंड धाम विकास समिति के संयोजक संतोष मणि त्रिपाठी ने बताया कि धाम पर श्रीराम पूजन, सुंदरकांड का पाठ, भजन-कीर्तन व कथा चल रही है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपोत्सव आयोजित किया जाएगा।
दुकानों पर प्रभुराम के कटआउट
गोलघर में अग्रवाल आइसक्रीम के बाहर भी प्रभु राम की भव्य तस्वीर दिख रही है। गोरखपुर किराना कमेटी की तरफ से साहबगंज में भी अयोध्या में बन रहे मंदिर का प्रतिरूप को फूलों से बनवाया जा रहा है। होटल क्लार्क से लेकर एडी मॉल को राममय किया गया है। होटलों का इंटीरियर भी भगवान के नाम पर है। धर्मशाला बाजार, मेडिकल रोड, गोलघर, मोहद्दीपुर से लेकर सिनेमा रोड पर दुकानों को झालरों से सजाया गया है। बलदेव प्लाजा , सिनेमा रोड और गोलघर भी रोशनी में नहाया हुआ दिखा। शहर के विजय चौक पर प्रतिष्ठित कारोबारी आनंद रूंगटा के प्रतिष्ठानों पर भगवान राम के बाल्य अवस्था की कई तस्वीरें आने जाने वालों को आकर्षित कर रही हैं। आनंद रूंगटा ने बताया कि प्रभु राम के स्वागत को लेकर पूरी तैयारी है। सोमवार को प्रत्येक ग्राहक को भगवान राम की एक तस्वीर के साथ प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
नहीं बनेगा नॉनवेज, लड्डू प्रसाद में बंटेगा
होटलों में नहीं बनेगा नॉनवेज होटल और रेस्टोरेंट में सोमवार को नानवेज नहीं मिलेगा। इस बाबत प्रशासन द्वारा जारी आदेश के क्रम में रेस्टोरेंट संचालकों ने यह निर्णय लिया है। पार्क रोड पर होटल के प्रमुख सुप्रिया द्विवेदी का कहना है कि पहले से ही नानवेज नहीं बनवाने का निर्णय लिया गया है। सोमवार को सिर्फ शाकाहारी भोजन ही मिलेगा। वहीं मिठाई की दुकानों पर लड्डू की मांग बढ़ गई है। वहीं साहबगंज किराना मंडी की तरफ से हलवाई से लड्डू बनवाया जा रहा है। विजय चौक पर मिठाई कारोबारी भीषम चौधरी ने कहा कि लड्डू के ऑर्डर को देखते हुए आम दिनों से तीन गुना लड्डू तैयार किया गया है। जिन्होंने ऑर्डर दिया है, उसकी आपूर्ति की जा रही है।