×

Gorakhpur News: गोरखपुर एम्स की दुश्वारियों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले रवि किशन, जल्द गोरखपुर आएंगे नड्डा

Gorakhpur News: दिल्ली में सांसद रवि किशन शुक्ल ने 15 मिनट स्वास्थ्य मंत्री से बात की। कहा कि एम्स पूर्वांचल के साथ ही बिहार और नेपाल के रोगियों की उम्मीद की किरण है।

Purnima Srivastava
Published on: 6 Dec 2024 8:56 PM IST
Gorakhpur MP Ravikishan Shukla calls on Union Health and Family Welfare Minister JP Nadda in New Delhi on Friday
X

गोरखपुर से सांसद रविकिशन शुक्ल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की: Photo- Newstrack

Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर से सांसद रविकिशन शुक्ल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश में किए जा रहे कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का आभार जताया। सांसद ने एम्स गोरखपुर के लिए स्थाई कार्यकारी निदेशक देने का अनुरोध किया। साथ ही एम्स में मारपीट से लेकर अन्य विवादों की भी जानकारी दी। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही कार्यकारी निदेशक की तैनाती का आश्वासन दिया। साथ ही गोरखपुर आने की बात भी कही।

सदर सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री को एम्स गोरखपुर की अव्यवस्था की सिलसिलेवार जानकारी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिली शिकायत के आधार पर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात की। कहा कि परिसर में कुछ लोग माहौल खराब करने में जुटे हैं। दिल्ली में सांसद रवि किशन शुक्ल ने 15 मिनट स्वास्थ्य मंत्री से बात की। कहा कि एम्स पूर्वांचल के साथ ही बिहार और नेपाल के रोगियों की उम्मीद की किरण है। सरकार ने सुविधाएं सभी दी हैं उसका उपयोग मरीजों के लिए और भी बेहतर हो कुछ लोग परिसर का माहौल खराब कर रहे हैं। इन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री को छात्रों में हुई घटना की भी जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एम्स गोरखपुर से मिल रही शिकायतों का संज्ञान लिया गया है। जो भी माहौल खराब कर रहे हैं उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। मैं खुद भी बहुत जल्द एम्स का दौरा करूंगा।

सांसद ने बताया कि एम्स परिसर मे जो भी लोग माहौल खराब करने में भूमिका निभा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द एम्स गोरखपुर की व्यवस्था में बदलाव देखने को मिलेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गोरखपुर एम्स में जल्द ही स्थाई डायरेक्टर की नियुक्ति का आश्वासन सांसद रवि किशन को दिया दिया है। उन्होंने कहा कि एम्स की सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एम्स के संचालन में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और जो अधिकारी या कर्मचारी इसकी छवि को खराब करने के लिए जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का जल्द गोरखपुर दौरा

गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने एम्स में मरीजों के लिए और बेहतर सुविधाओं को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की और संस्थान की सेवाओं और बेहतर आवश्यकता पर जोर दिया। सांसद ने कहा कि एम्स को सरकार की प्राथमिकताओं के अनुसार कार्य करना होगा ताकि जनता को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल सकें। रवि किशन की पहल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने गोरखपुर एम्स का दौरा करने का आश्वासन दिया। एम्स की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे और एम्स मे और बेहतर मरीजों को सुविधा मिले उसके लिए निर्देश देंगे। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि एम्स में चिकित्सा सेवाओं के स्तर को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story