TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: लुटेरी दुल्हन’ बन दूर की बेरोजगारी, एक लूट पर मिलते थे 15000 रुपये, ऐसे खुला मामला
Gorakhpur News: ससुराल वालों ने कहा कि जब तक उन्हें पैसे नहीं मिलेंगे, वे उसे नहीं छोड़ेंगे। माता-पिता गोरखपुर लौट आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष हरियाणा से गोरखपुर लाई गई युवती का बयान दर्ज कराएगी।
Gorakhpur News:कभी-कभी पकौड़े बेचने को नौकरी बता देने पर सियासत के तीर चलने लगते हैं। लेकिन अब एक ऐसी नौकरी सामने आई है, जिसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं। इस सिस्टम में पद का नाम लुटेरी दुल्हन है। सैलरी के नाम पर एक मामले में 15 हजार रुपये का भुगतान। यह पूरा सिस्टम सामने आया है, गोरखपुर की लड़की को हरियाणा में बेचे जाने के मामले के बाद। जांच में जुटी पुलिस का दावा है कि हरियाणा में बंधक बनाई गई लड़की को 15 हजार रुपये प्रति केस के हिसाब से लुटेरी दुल्हन का काम मिला था। मामला कुछ यूं है। एक गिरोह ने पहले गाेरखपुर जिले के महेवा मंडी में चाय की दुकान चलाने वाले दंपती की बेटी को दो लाख रुपये में बेचा और उसकी शादी करा दी। फिर रात में लड़की को नशीली गोलियां खिलाकर जेवर लूटकर भागने का टारगेट दिया गया। बदले में उसे 15 हजार रुपये मिलने थे। लड़की भागने में नाकाम रही तो उसका राज खुल गया और वह बंधक बन गई। उधर, जब माता-पिता अपनी बेटी को खोजते हुए उसके पास पहुंचे तो पता चला कि गिरोह ने उसे दो लाख रुपये में बेच दिया है।
ससुराल वालों ने कहा कि जब तक उन्हें पैसे नहीं मिलेंगे, वे उसे नहीं छोड़ेंगे। माता-पिता गोरखपुर लौट आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष हरियाणा से गोरखपुर लाई गई युवती का बयान दर्ज कराएगी। पुलिस लुटेरी दुल्हन गिरोह की सरगना सरोज और उसके कथित पति राम आशीष की तलाश में छापेमारी कर रही है। सरोज के पकड़े जाने के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है। पुलिस यह भी जान सकेगी कि उसने अब तक कितनी लड़कियों को लुटेरी दुल्हन बनाया है और अपराध कराए हैं। एसपी सिटी अभिनव त्यागी का कहना है कि हरियाणा गई पुलिस टीम ने युवती को बरामद कर लिया है। मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका बयान दर्ज कराया जाएगा। सरोज नाम की महिला अपने साथी के साथ उसे वहां ले गई थी। उसने मौसी बनकर उससे शादी कर ली और इसके बदले पैसे ले लिए। सरोज ने उसे जेवर लेकर भागने को कहा था। इसके बदले उसे 15 हजार मिलने थे। सरोज को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सच्चाई सामने आ जाएगी।
पुलिस ने युवती को कराया मुक्त
हरियाणा गई रामगढ़ताल थाने की पुलिस युवती को मुक्त कराकर गोरखपुर ले आई। अब लुटेरी दुल्हन गैंग चलाने वाले कथित दम्पति की तलाश शुरू हो गई है। महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र का रहने वाला एक परिवार रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के महेवा में रहता है और वहीं चाय की दुकान चलाता है। नौसढ़ इलाके की सरोज नामक महिला दुकान पर आते-जाते दुकान चलाने वाली महिला से दोस्ती कर ली और उसकी गरीबी का हवाला देकर उसकी बड़ी बेटी को कहीं काम पर लगाने का भरोसा देकर अपने साथ ले गई। हरियाणा के हिसार में एक गांव में एक आटो चालक के माध्यम से उसे दो लाख रुपये में एक परिवार को बेच दिया। वह खुद युवती की मौसी बनकर दीवाली के दिन उसकी शादी करा दी। कुल मिलाकर, युवती को लुटेरी दुल्हन बनने के लिए तैयार कर लिया था और उसके बदले ही उसे 15 हजार रुपये मिलने थे।
पहले ही प्रयास में धरी गई महिला
युवती को झूठी शादी करनी है। रात में सोते समय नशीला पदार्थ खिलाकर गहने लेकर भाग आना है। अगर वह गहने लेकर आएगी तब उसे 15 हजार रुपये मिलेगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवती ने भागने का प्रयास किया वह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बैठ गई थी लेकिन शादी कराने वाले लड़का पक्ष के एजेंट ने उसे पकड़ लिया। उसके बाद ससुरालवाले के पहरे में रहने लगी। उधर, बेटी से जब मां-बाप की बात नहीं हुई और मोबाइल बंद हो गया तब उन्हें सरोज पर शक हुआ।