×

Gorakhpur News: गोरखपुर नगर निगम बोर्ड बैठक में सपा पार्षदों का हंगामा, मुर्दाबाद के नारे से गूंजा सदन

Gorakhpur News: पार्षद बैठक के दौरान बैनर लेकर महापौर डॉ.मंगलेश श्रीवास्तव के समक्ष आ गए। बैनरों पर लिखा था कि जीआईएस सर्वे को वापस लेकर तत्काल हाउस टैक्स की बढ़ोतरी को वापस लिया जाए।

Purnima Srivastava
Published on: 17 Feb 2025 6:55 PM IST
Gorakhpur News: गोरखपुर नगर निगम बोर्ड बैठक में सपा पार्षदों का हंगामा, मुर्दाबाद के नारे से गूंजा सदन
X

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के नगर निगम बोर्ड की सोमवार को हुई बैठक में दुकान से लेकर मकान के संपत्ति कर में बेतहाशा बढ़ोत्तरी को लेकर सपा पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। पार्षद बैठक के दौरान बैनर लेकर महापौर डॉ.मंगलेश श्रीवास्तव के समक्ष आ गए। बैनरों पर लिखा था कि जीआईएस सर्वे को वापस लेकर तत्काल हाउस टैक्स की बढ़ोतरी को वापस लिया जाए।

सोमवार को जैसे ही बोर्ड बैठक शुरू हुई सपा पार्षद जिलाउल इस्लाम के नेतृत्व में बैनर लेकर प्रदर्शन करने लगे। पार्षद जियाउल इस्लाम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में संपत्ति कर के नाम पर दुकानदारों का शोषण किया जा रहा है। जिनका सालाना टैक्स 5 हजार रुपये था, उन्हें 50 हजार रुपये का नोटिस दिया जा रहा है। नगर निगम की बढ़ोतरी को लेकर दुकानदार कह रहे हैं कि निगम जितना टैक्स वसूल रहा है, उतना देकर खुद ले ले। टैक्स के बराबर रकम उन्हें भुगतान कर दिया जाए। सपा पार्षदों को मनाने के लिए नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल से लेकर भाजपा पार्षद भी आगे बढ़े लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। बता दें कि शहर के हजारों नागरिकों और दुकानदारों को बढ़ा हुआ टैक्स दिया गया है। निगम में आपत्तियां तो पड़ रही हैं लेकिन उसपर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सपाईयों ने सदन में नारा लगाया कि जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है। इसके साथ ही जुबेर अहमद, शहाब अंसारी ने कहा कि टैक्स के नाम पर जनता का उत्पीड़न तत्काल खत्म होना चाहिए। सपा पार्षदों ने कहा कि महापौर मौनी बाबा बनकर सब कुछ सुन रहे हैं। उनका मौन तोड़ने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इसके साथ ही बबलू गुप्ता ने धर्मशाला बाजार की समस्याओं पर सदन का ध्यान आकर्षित किया। सपा पार्षद जियाउल इस्लाम ने कहा कि सदन और कार्यकारिणी में जीआईएस सर्वे का विरोध हुआ है। लेकिन सर्वे रिपोर्ट को सदन के सामने नहीं रखा गया है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story