TRENDING TAGS :
Gorakhpur: 'मुख्यमंत्री जब गोरखपुर में होते हैं, तो दूसरे दिन हत्याएं होती हैं', सपा सुप्रीमो अखिलेश का योगी सरकार पर हमला
Gorakhpur : सहजनवा के भीटी रावत स्थित शारदा प्रसाद रावत महाविद्यालय में शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय महारैली में प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला।
Akhilesh Yadav Gorakhpur Visit: गोरखपुर के सहजनवा के भीटी रावत स्थित शारदा प्रसाद रावत महाविद्यालय में शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय महारैली में प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि 'जब-जब मुख्यमंत्री गोरखपुर आए हैं, फिर जब वापस गए हैं तो किसी न किसी की हत्या हुई है, आप अखबार उठाकर देख लीजिए। ये है इनकी जीरो टॉलरेंस'।
गोरखपुर एम्स की व्यवस्था पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि, 'प्रदेश समेत गोरखपुर में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई है। कोई गरीब इलाज कराने जाए तो इलाज नहीं मिल रहा। अभी तक बीजेपी ने कोई भी एक जिला अस्पताल नहीं बनवाया। किस भरोसे और उम्मीद के साथ एम्स बना था, जो एम्स में इलाज होना चाहिए थे वो अभी भी नहीं हो पा रहें। नाई समाज के उत्साह को देखते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे नाई समाज के लोगों ने लिखा है, नारे लगाए हैं मैं देख रहा हूं कि गर्व से कहो हम नाई हैं। हमारे समाजवादी साथी इनको जोड़ते हुए कहेंगे गर्व है कि हमारे ये भाई हैं।'
CM बताएं गोरखपुर यूनिवर्सिटी में किसकी नियुक्ति हुई?
अखिलेश ने कहा, कि ये मुख्यमंत्री कुछ नहीं जानते, विधानसभा में आपने नहीं सुना था 46 में 56। हमने उनसे कहा वो सूची दे दो, आज तक नहीं दे पाए। ये बताएं गोरखपुर यूनिवर्सिटी में भर्ती कौन हुए हैं? पीडीए में कोशिश होगी कि जनता के हर वर्ग को जोड़ा जाए, कुछ लोग आए ना आए लेकिन ये जनता का पीडीए है। जिस तरह का भेदभाव भारतीय जनता पार्टी में हो रहा है। मुझे उम्मीद है इस तरह के सम्मेलन से बहुजन समाज जागरूक होगा। वो एक साथ आएंगे और इन गलत नीतियों के खिलाफ आने वाले 2024 के चुनाव में भाजपा को हराएंगे।'
गोरखपुर में चुनावी हुंकार
समाजवादी पार्टी भी लोकसभा चुनाव में जुट गई है। जातीय समीकरण साधने में पार्टी कई अहम कदम उठाने जा रही है। इसी सिलसिले में सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव जिले के सहजनवा में शनिवार को बड़ी रैली की। नाई समाज की तरफ से आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय महारैली के जरिए सपा सुप्रीमो चुनावी समर में कूद चुके हैं। इस दौरान पूर्व विधायक यशपाल रावत, नाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामभवन शर्मा, जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम, उपाध्यक्ष गिरीश यादव, महासचिव रामनाथ यादव, राजेंद्र यादव, प्रेमचंद यादव, मनीष कमांडो, पंकज यादव आदि मौजूद रहे।