TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: कैबिनेट मंत्री के विधायक बेटे की नहीं सुन रहे बिजली निगम के अधिकारी, यहां तक पहुंच गया मामला
Gorakhpur News: विधायक का आरोप है कि एक्सईएन किसानों को कनेक्शन नहीं दे रहे हैं। वहीं अवैध कनेक्शन से लाखों रुपये कमा रहे हैं।
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चौरीचौरा विधानसभा सीट से विधायक सरवन निषाद जो कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बेटे भी हैं, उनकी बिजली निगम के अधिकारी तक नहीं सुन रहे है। अपनी खुन्नस निकालने के लिए विधायक ने एक्सईएन की शिकायत पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन से कर दी है। विधायक का आरोप है कि एक्सईएन किसानों को कनेक्शन नहीं दे रहे हैं। वहीं अवैध कनेक्शन से लाखों रुपये कमा रहे हैं।
चौरीचौरा के विधायक सरवन निषाद ने बिजली निगम वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन से की है। उन्होंने भेजे पत्र में अधिशासी अभियंता पर अवैध कनेक्शन जारी कर आर्थिक लाभ लेने का आरोप लगाया है। विधायक का आरोप है कि विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम के अधिशासी अभियंता क्षेत्र में उपभोक्ताओं की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सरकार की तरफ से किसानों को बिजली की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन खंड के अंदर आने वाले किसान उपभोक्ता परेशान हैं। किसानों को बिजली कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। आरोप लगाया कि इससे अभियंता की मंशा धनउगाही की नजर आ रही है। जबकि, उनकी तरफ से मनमाने तरीके से अवैध कनेक्शन जारी किए जाते हैं। शासन की नीति और मंशा के खिलाफ ऐसे लापरवाह अधिकारी का स्थानांतरण करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
विधायक ने पहले भी लिखा था पत्र
विधायक का कहना है कि संबंधित बिजली निगम के अधिकारी की शिकायत लगातार आ रही है। इसे लेकर अधिशासी अभियंता से कई बार वार्ता की गई, लेकिन कोई भी सुधार नहीं हुआ। इसके पहले भी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इससे जनता परेशान होकर फिर से शिकायत की है। एक बार फिर से शिकायत की गई है। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उधर एक्सईएन हर्षराज रस्तोगी का कहना है कि विधायक के आरोप पूरी तरह निराधर है। एक ही परिवार में कई सदस्य होते हैं। कनेक्शन के लिए जबतक कागजात पूरे नहीं होंगे औपचारिकता पूरी नहीं हो सकती है। विधायक के पास आर्थिक कदाचार का कोई साक्ष्य हो तो दिखाएं।