×

Gorakhpur News: शाहपुर थाना बच्चे की चाहत में पति से कराया नौकरानी का रेप

Gorakhpur News: नौकरानी के पुलिस में तहरीर के बाद मामला पलट गया। पुलिस ने फरार दंपति को 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

Purnima Srivastava
Published on: 13 March 2025 9:36 AM IST
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News (Image From Social Media)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बच्चे की चाहत में दुष्कर्म का अजीबो गरीब मामला सामना प्रकाश में आया है। बच्चे की चाहत में खुद पत्नी ने चाकू की नोक पर नौकारानी से पति का संबंध बनवाया। लेकिन नौकरानी के पुलिस में तहरीर के बाद मामला पलट गया। पुलिस ने फरार दंपति को 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

शाहपुर में रहने वाली महिला ने बच्चे की चाहत में चाकू के दम पर नौकरानी से पति का संबंध बनवाया था। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद से दंपति फरार है। पुलिस कुशीनगर की पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज की थी। अब एसएसपी ने फरार दंपति पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके अलावा दो अन्य फरार बदमाशों पर भी इनाम घोषित किया गया।

एसएसपी ने शाहपुर बसंत बिहार कॉलोनी के बृजपाल सिंह और उसकी पत्नी सोनिया सिंह की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपये का इनाम रखा है। इसके अलावा कैंट थाने में दर्ज जालसाजी केस में फरार देवरिया के भाटपाररानी निवासी नीतिश कुमार यादव व गीडा थाने में दर्ज गो तस्करी के केस में फरार देवरिया के तरकुलवा निवासी अनवर अंसारी पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।

मथुरा के रहने वाले दंपति

आरोपी बृजपाल सिंह मथुरा जिले के नंद गांव कोसीकला का मूल निवासी है। कुशीनगर की पीड़िता ने शाहपुर थाने में 11 जून 2024 को बृजपाल सिंह और सोनिया पर दुष्कर्म और मारने पीटने का केस दर्ज कराया था। पीड़िता ने बताया था कि किसी के माध्यम से नंबर लेकर बृजपाल सिंह ने कॉल किया और बोला सुपरवाइजर हूं, घर में खाना बनाने वाली की जरूरत है। इसके लिए 10 हजार रुपये प्रति माह दूंगा। फरवरी 2024 में शाहपुर स्थित बृजपाल के किराए के मकान पर गई और वहां रहकर काम शुरू कर दिया।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story