×

Gorakhpur News: शिवधनी साहनी हत्याकांड: इस हत्या में सत्ताधारी और विरोधी साथ-साथ, दोनों कर रहे बुलडोजर कार्रवाई की मांग

Gorakhpur News: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल पर पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त करते हुए पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई होनी चाहिए।

Purnima Srivastava
Published on: 5 Dec 2024 8:26 AM IST
Gorakhpur News: शिवधनी साहनी हत्याकांड: इस हत्या में सत्ताधारी और विरोधी साथ-साथ, दोनों कर रहे बुलडोजर कार्रवाई की मांग
X

शिवधनी साहनी हत्याकांड  (photo: social media )

Gorakhpur News: आमतौर पर प्रदेश में हत्या या बलात्कार जैसी घटनाओं में भी सत्ताधारी दल के नेताओं और विपक्ष के नेताओं के सुर अलग-अलग होते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुए हत्या के एक मामले में सत्ताधारी दल के नेताओं के साथ विपक्ष के सुर मिल रहे हैं। कारण, जातिगत राजनीति है। यहां हत्या करने वाले सवर्ण जाति के हैं, और गोली का शिकार निषाद बिरादरी का है। ऐसे में पक्ष-विपक्ष दोनों बुलडोजर कार्रवाई की मांग कर रहा है।

गोरखपुर के गीडा क्षेत्र के अमटौरा गांव में रास्ते के विवाद में 3 दिसम्बर को शिवधनी साहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार और गांव के लोगों ने एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर को बताया कि घटना के पहले पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण घटना घटी। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल पर पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त करते हुए पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्व विधायक यशपाल रावत, नगीना साहनी, रामनाथ यादव, दयाशंकर, अमरेंद्र निषाद, देवेंद्र भूषण निषाद, गिरीश यादव ने जो मांग पत्र सौंपा है उसके मुताबिक निम्न मांगें की गई हैं।

●मांग है कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए, पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए।

● परिजनों को सरकारी जमीन पट्टा भी दिया जाए।

● एक परिजन को सरकारी नौकरी मिले।

पीड़ित की● बेटी की शादी का खर्च सरकार उठाए। परिजन को लाइसेंसी हथियार दिया जाए। उधर भाजपा विधायक श्रवण निषाद भी हत्या के बाद से ही पीड़ित परिवार के साथ खड़े हुए हैं। उनका कहना है कि पुलिस की लापरवाही से घटना हुई है। पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई नहीं की होती तो हत्या नहीं हुई होती। पूर्व मंत्री व राज्सभा सांसद जय प्रकाश निषाद ने मृतक शिवधनी साहनी के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। उन्होने कहा कि योगी सरकार में अपराधी बच नहीं सकते है। आरोपियों को कड़ी सजा मिलेगी।

सियासत के बाद दरोगा समेत 3 सस्पेंड

हत्या में सियासत के बाद एसएसपी गोरखपुर डॉ.गौरव ग्रोवर ने लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने घटना की रात को थाने पर तैनात दरोगा अजय राज यादव, सिपाही जितेन्द्र यादव और आशीष वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच भी शुरू कराई। वहीं शिवधनी साहनी की हत्या के मुख्य आरोपी शशि शंकर उर्फ पिकलू को गीडा पुलिस ने 4 दिसम्बर की सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर लिया है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story