×

शराब के शौकीनों को UP सरकार ने दी खुशखबरी, इस तीन दिन रात 11 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें

Gorakhpur News: यूपी की राजधानी लखनऊ से लेकर गोरखपुर में इसको देखते हुए 10 दिनों के लिए धारा 144 लागू करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

Purnima Srivastava
Published on: 14 Dec 2024 6:51 PM IST
Gorakhpur News
X

गोरखपुर में तीन दिन तक रात 11 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें (न्यूजट्रैक)

Gorakhpur News: प्रदेश में शराब की बिक्री से रिकॉर्ड राजस्व प्राप्ति हो रही है। इसमें और अधिक इजाफा करने के लिए आबकारी विभाग ने क्रिसमस और नये साल पर एक घंटा अतिरिक्त शराब की दुकान खोलने का निर्णय लिया है। ऐसे में क्रिसमस के पूर्व संध्या और क्रिसमस के दिन यानी 24 और 25 दिसम्बर को शराब, बीयर और देसी की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुलेंगी। इसके साथ ही नये साल के जश्न के बीच 31 दिसम्बर को रात 11 बजे तक दुकानें खुलेंगी। इसके लिए आबकारी आयुक्त द्वारा प्रदेश के सभी जिलाधिकारी और आबकारी अधिकारी को निर्देश जारी कर दिये गए हैं।

आगामी दिनों में होने वाले क्रिसमस और नए साल को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। यूपी की राजधानी लखनऊ से लेकर गोरखपुर में इसको देखते हुए 10 दिनों के लिए धारा 144 लागू करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसी बीच आबकारी विभाग ने बड़ा निर्णय ले लिया है। आबकारी विभाग ने क्रिसमस की पूर्व संध्या 24 दिसंबर, 25 दिसम्बर और 31 दिसंबर को शराब बिक्री का समय अवधि बढ़ा दिया है। इस दिन 11 बजे रात तक शराब की बिक्री की जा सकेगी। इसको लेकर यूपी आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह ने आदेश भी जारी कर दिया है।

आबकारी आयुक्त की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि क्रिसमस के उत्सव के एक दिन पूर्व 24 दिसंबर और क्रिसमस यानी 25 दिसम्बर को मदिरा की सभी फुटकर की दुकानों में बिक्री का समय सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक की जाएगी। इसी तरह नए साल के आगमन के एक दिन पहले 31 दिसंबर को भी सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक शराब बिक्री का आदेश दिया गया है। आबकारी आयुक्त ने सभी जिला अधिकारियों और लाइसेंस प्राधिकारी को पत्र भेज दिया है। सामान्य दिनों में रात 10 बजे तक शराब बिक्री का आदेश है।

गोरखपुर के जिला आबकारी अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि आबकारी आयुक्त का आदेश मिल गया है। जिलाधिकारी के माध्यम से इस बाबत सूचना अखबारों में प्रकाशित कराई जा रही है। इसके साथ ही सभी दुकानदारों को इसकी सूचना आबकारी इंस्पेक्टर के माध्यम से भेजी जा रही है। आम दिनों में शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक ही खुलती हैं।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story