×

Gorakhpur News: दिवाली में भीड़ से राहत को चलीं स्पेशल ट्रेनें इंटरलाकिंग में रद्द, रोशनी का पर्व होगा खराब

Gorakhpur News: दो साल से बंद सबसे अहम फुट ओवर ब्रिज को भी अभी तक नहीं बनाया जा सका है। ऐसे में आगामी दिनों में बढ़ने वाली भीड़ से यात्रियों की सांसत होनी तय है।

Purnima Srivastava
Published on: 16 Oct 2024 7:50 AM IST
Gorakhpur News: दिवाली में भीड़ से राहत को चलीं स्पेशल ट्रेनें इंटरलाकिंग में रद्द, रोशनी का पर्व होगा खराब
X

स्पेशल ट्रेनें इंटरलाकिंग में रद्द  (photo: social media)

Gorakhpur News: दीपावली में परदेशियों के घर वापसी को चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें इंटरलाकिंग के फेर में रद हो गई हैं। पूर्वोत्तर रेलवे ने डोमिनगढ़ में इंटरलॉकिंग का हवाला देकर छह स्पेशल ट्रेनों को निरस्त कर दिया। स्पेशल ट्रेनों के साथ ही कई रूटीन ट्रेनें भी 27 अक्तूबर तक निरस्त कर दी गई हैं। 64 से अधिक ट्रेनों का रास्ता भी बदला गया है।

गोरखपुर जंक्शन के रिमाडलिंग के चलते प्लेटफार्म नम्बर एक का दो तिहाई हिस्सा ब्लॉक कर दिया है। इससे यात्रियों को प्लेटफार्म नम्बर एक तक पहुंचने के लिए पतली गली से होकर गुजरना पड़ रहा है। मुश्किल यह है कि दो साल से बंद सबसे अहम फुट ओवर ब्रिज को भी अभी तक नहीं बनाया जा सका है। ऐसे में आगामी दिनों में बढ़ने वाली भीड़ से यात्रियों की सांसत होनी तय है। इससे बचने के लिए फिलहाल रेलवे के पास कोई प्लान नहीं है। हां अफसरों और कर्मचारियों की ड्यूटी जरूर लगाई जाएगी जो भीड़ पर नजर रखेंगे। रेलवे स्टेशन पर बीच वाला फुट ओवरब्रिज दो साल से बंद है। यात्रियों को प्लेटफार्म तक जाने या एक से दूसरे प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्ग व महिलाओं को है। यात्रियों का कहना है कि स्टेशन के प्रवेश द्वार पर ही संकेतांक लगाया जाना चाहिए। रेलवे प्रशासन की ओर से कुछ महीनों पहले गोरखपुर जंक्शन के जनरल टिकट काउंटर के पास बने फुट ओवर ब्रिज को बंद कर दिया गया था।

ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का संचालन बहाल

डोमिनगढ़-जगतबेला के बीच एनआई के चलते 32 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। जबकि 64 का रास्ता बदला गया है। यात्रियों की सुविधा को देख जोड़ी ट्रेन को बहाल कर दिया है। पूर्व में 16 से 26 अक्तूबर, 2024 तक निरस्त की गई 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का संचालन 16 से 22 अक्तूबर तक बहाल कर दिया गया है। पूर्व में 17 से 27 अक्तूबर तक निरस्त की गई 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का संचलन 17 से 23 अक्तूबर तक बहाल कर दिया गया है। उधर, कटिहार से 16 अक्तूबर को चलने वाली 05736 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी।

ये स्पेशल ट्रेनें निरस्त (27 अक्तूबर तक)

ट्रेन नंबर ट्रेन

04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल

04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल

04032 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा स्पेशल

04031 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल

04493 गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल

04494 दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल

04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार स्पेशल

04314 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर स्पेशल

05055 लालकुआं-वाराणसी सिटी स्पेशल

05056 वाराणसी सिटी-लालकुंआ स्पेशल

05301 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल

05302 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ स्पेशल



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story