TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: SpiceJet बिना शेड्यूल ही बुक करने लगा टिकट, यात्रियों की कटी जेब, अब फिर नई तारीख
Gorakhpur News: स्पाइस जेट की दिल्ली और मुंबई के लिए सीधी उड़ान शुरू होने से नियमित यात्रा करने वालों को काफी राहत मिलेगी।
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से मुंबई और दिल्ली की यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने नई उड़ान को लेकर टिकटों की बुकिंग कर दी थी। पहले 5 दिसम्बर से उड़ान की तारीख तय की गई। लेकिन बुक टिकटों को रद्द कर दिया गया। 5 दिसम्बर के बाद फिर टिकटों की बुकिंग हुई लेकिन उड़ान शेड्यूल नहीं हो सकी। अब स्पाइसजेट का दावा है कि 15 दिसम्बर से मुंबई और दिल्ली के लिए उड़ान शुरू होगी।
बिना पूर्व सूचना के बुकिंग रद करने को लेकर यात्रियों ने शिकायत भी है। मुंबई के चार्टड एकाउंटेंट पंकज जायसवाल का कहना है कि जब उड़ान शेड्यूल नहीं हो रही है तो आखिर टिकटों की बुकिंग क्यों हो रही है? सवालों के बीच गोरखपुर एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट ने अपना सेटअप तैयार करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही अब 15 दिसंबर से स्पाइस जेट की उड़ान पक्की बताई जा रही है। टिकटों की बुकिंग एक बार फिर शुरू हो गई है।
मिलेगी राहत
गोरखपुर से मुंबई जाने के लिए अभी केवल इंडिगो का ही विमान उड़ान भरता है,जबकि आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है। स्पाइस जेट की दिल्ली और मुंबई के लिए सीधी उड़ान शुरू होने से नियमित यात्रा करने वालों को काफी राहत मिलेगी। गोरखपुर एयरपोर्ट के अपर महाप्रबंधक प्रचालन विजय कौशल ने बताया कि कंपनी का सेटअप तैयार हो गया है। 15 से मुम्बई और दिल्ली के सेवा शुरू होगी।
बंगलुरू के लिए सीधी उड़ान 31 दिसम्बर से
इसके साथ ही इंडिगो की तरफ से गोरखपुर से बंगलुरू के बीच सीधी उड़ान 31 दिसम्बर से शेड्यूल कर दी गई है। कंपनी का दावा है कि स्लाट मिलते हुए समय सारिणी जारी कर दी जाएगी। अभी तक सिर्फ अकाशा एयरलाइंस की उड़ान बंगलुरू तक है। जिससे यात्रियों को महंगा टिकट लेना पड़ता है। अब नई उड़ान से किराये में राहत मिलने की उम्मीद है।
स्पाइसजेंट की गोरखपुर-मुम्बई उड़ान
गोरखपुर से प्रस्थान शाम 6.30 बजे
मुम्बई पहुंचने का समय 9 बजे रात
गोरखपुर-दिल्ली
गोरखपुर से प्रस्थान 1.15 बजे दोपहर
दिल्ली पहुंचने का समय 3.10 बजे