TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: मिठाई खरीदें, बिल मांगे, इन नंबरों पर भेज दें, मिलेगा दनादन पुरस्कार जीतने का मौका
Gorakhpur News: धनतेरस, दीपावली, भाई दूज और छठ पूजा पर्व पर ग्राहकों को खरीद का बिल इन नंबरों पर भेजना है। प्राप्त बिलों के आधार पर लाटरी निकाली जाएगी और विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा।
Gorakhpur News: मिठाई, पटाखा से लेकर सोना-चांदी की दुकानों पर बिल बाउचर से बिक्री को बढ़ावा देने के लिए राज्य कर विभाग ने धनतेरस, दीपावली, भाई दूज और छठ पूजा पर्व पर टैक्स चोरी रोकने के लिए अनूठी पहल की है। 31 अक्तूबर तक मिठाई, मेवा और गिफ्ट हैम्पर की खरीद पर जीएसटीएन नंबर वाला बिल प्राप्त कर उस बिल पर ग्राहक को अपना मोबाइल नंबर अंकित कर बिल की फोटो व्हाट्सएप करना होगा। जिसके बाद लकी ड्रा निकाला जाएगा। विजेताओं को आकर्षण पुरस्कार मिलेगा।
राज्यकर विभाग ने ग्राहकों के लिए बकायदा दस व्हाट्सएप नम्बर जारी किया हैं। ग्राहकों को खरीद का बिल इन नंबरों पर भेजना है। प्राप्त बिलों के आधार पर लाटरी निकाली जाएगी और विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा। उपायुक्त प्रशासन राज्य कर विधुशेखर पाण्डेय के मुताबिक मिले बिलों के आधार पर लाटरी निकाली जाएगी।
विजेता उपभोक्ताओं को इनाम दिया जाएगा। सीमावर्ती जिलों के मुख्य मार्गो पर सचल दल तैनात शासन के निर्देशानुसार दूसरे राज्यों से लगते सीमावर्ती जिलों के प्रमुख मार्गों पर निगरानी के लिए सचल दल की टीमें तैनात की गई हैं तो दूसरी तरफ रेलवे से आने वाले माल पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा गोदाम, वेयरहाउस और कोल्ड स्टोरेज की जांच की जा रही है। खास तौर पर मिठाई, मेवा और गिफ्ट हैम्पर की मद में होने वाली टैक्स चोरी पर शासन व विभाग की नजर बनी हुई है।
सर्वाधिक कर चोरी मिठाई वाले कर रहे
कर की सर्वाधिक चोरी मिठाई के कारोबारी कर रहे हैं। गोरखपुर में करोड़ों रुपये की मिठाईयां बिना बिल बाउचर के बिल रही हैं। मांगने पर भी दुकानदार बिल देने से मना कर रहे हैं। इतना ही नहीं मिठाई के दाम पर ही डिब्बे की भी तौल हो रही है। इधर, पटाखा की दुकानों पर भी जीएसटी विभाग ने नकेल कसा है। पिछले तीन दिनों में करोड़ों रुपये की कर चोरी अधिकारियों ने पकड़ी है।
इन व्हाट्सएप नम्बर मेजें बिल
अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर गोरखपुर जोन गोरखपुर ज्योत्स्ना पाण्डेय ने बताया कि 7235001060, 7235001061, 7235001062, 7235001104, 7235001109, 7235001141, 7235001142, 7235001143, 7235002833 व 7235002834 पर बिल व्हाट्सएप कर सकते हैं।