TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: फ्री में महाकुंभ यात्रा पर सख्ती, गोरखपुर स्टेशन पर 48 घंटे में बिके 35 लाख मूल्य के जनरल टिकट
Gorakhpur News: गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर कुंभ स्पेशल हो या फिर सामान्य ट्रेनें प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों की भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब जब कुंभ समापन पर है, यात्रियों की संख्या और बढ़ रहे हैं।
Gorakhpur News
Gorakhpur News: पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर से ट्रेनों में भीड़ के बाद भी टिकटों की बिक्री में इजाफा नहीं दिख रहा है। अब पिछले दो से तीन दिनों से रेलवे प्रशासन ने टिकटों को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। नतीजा यह है कि 21 और 22 फरवरी को मिलाकर 35 लाख रुपये मूल्य से अधिक की टिकट की बिक्री हुई है। रेलवे प्रशासन आरपीएफ की मदद से बिना टिकट यात्रा करने वालों पर कार्रवाई तेज कर दी है।
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर कुंभ स्पेशल हो या फिर सामान्य ट्रेनें प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों की भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब जब कुंभ समापन पर है, यात्रियों की संख्या और बढ़ रहे हैं। भीड़ की तुलना में टिकटों की बिक्री में इजाफा नहीं होने से रेल प्रशासन ने भीड़ को सर्कुलेटिंग एरिया के साथ ही होल्डिंग एरिया में भेजना शुरू कर दिया है। सिर्फ उन्हीं यात्रियों को प्लेटफार्म पर रहने की अनुमति दी जा रही है, जितने एक ट्रेन में सवार हो सकें। एक ट्रेन जाने के बाद दूसरी ट्रेन में बैठने के लिए यात्रियों को प्लेटफार्म पर भेजा गया। टिकट को लेकर सख्ती का नतीजा है कि अकेले गोरखपुर में दो दिन में 35 लाख रुपये के जनरल टिकट यात्रियों ने खरीदे। हालांकि सख्ती के बाद भी यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं दिखी। सुबह 12 बजे झूसी जाने के लिए महाकुंभ स्पेशल जैसे ही प्लेटफार्म नम्बर दो पर प्लेस हुई, 15 मिनट में ही ट्रेन खचाखच भर गई।
बता दें कि महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को महाकुम्भ के अन्तिम अमृत स्नान को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने झूसी स्टेशन पर 1,93,750 वर्गफुट, प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर 43,056 वर्गफुट में स्थाई यात्री होल्डिंग एरिया की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त बनारस स्टेशन पर 2,200 वर्गफुट, सीवान स्टेशन पर 5,250 वर्गफुट, बलिया स्टेशन पर 8,000 वर्गफुट, गोरखपुर स्टेशन पर 5,000 वर्गफुट, देवरिया सदर स्टेशन पर 3,600 वर्गफुट और छपरा जं. स्टेशन पर 10,000 वर्गफुट में अस्थाई पैसेंजर होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है।
विशेष ट्रेनों ने आसान की महाकुंभ की यात्रा
पूर्वोत्तर रेलवे ने महाकुंभ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किया है। गोरखपुर, गोमतीनगर, दोहरीघाट, आजमगढ़, देवरिया सदर, भटनी, मऊ, बलिया, गाजीपुर सिटी, बनारस, काठगोदाम, कासगंज, छपरा तथा थावे से कुम्भ मेला विशेष ट्रेन चलाई जा रही हैं। रेलवे प्रशासन ने बिना शिड्यूल की हुईं गाड़ियों का संचलन कर श्रद्धालुओं को प्रयागराज मेला क्षेत्र तक सुविधा प्रदान की है। गोरखपुर जं. से प्रयागराज परिक्षेत्र के लिए 20 फरवरी तक 153 मेला विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं। इसे अलावा बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज खंड के दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत गंगा नदी पर रेल पुल निर्माण सहित झूंसी-प्रयागराज खंड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण से अधिक संख्या में ट्रेनों का संचलन सम्भव हो पाया है।