Gorakhpur News: योगगुरु स्वामी रामदेव ने की सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट, गोरखपुर में बड़े निवेश को लेकर चर्चा

Gorakhpur News: सोमवार रात गोरखनाथ मंदिर पहुंचे स्वामी रामदेव ने सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से शिवावतार भगवान गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया।

Purnima Srivastava
Published on: 26 Aug 2024 4:45 PM GMT
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: पतंजलि योगपीठ के संस्थापक, विश्व विख्यात योगगुरु स्वामी रामदेव ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सोमवार रात गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। स्वामी रामदेव गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर काफी भाव विह्वल नजर आए। अचानक कार्यक्रम को लेकर कयास लगाया जा रहा है। चर्चा है कि गुरु रामदेव गोरखपुर के गीडा में बड़ा निवेश कर सकते हैं। पूर्व में वह गीडा से जमीन को लेकर पत्राचार कर चुके हैं।

सोमवार रात गोरखनाथ मंदिर पहुंचे स्वामी रामदेव ने सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से शिवावतार भगवान गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया। दंडवत होकर श्रद्धा निवेदित की। इसके बाद वह राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की समाधि स्थल पर गए और ब्रह्मलीन महंत जी की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेककर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। दर्शन पूजन के उपरांत उन्होंने रात में ही गोरखनाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। स्वामी रामदेव ने गोरक्षपीठाधीश्वर को प्रणाम करने के बाद गुलाब के फूलों की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। सीएम योगी ने भी पुष्प गुच्छ देकर स्वामी रामदेव का स्वागत किया। मंदिर का परंपरागत प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही स्वामी रामदेव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से योग, सामाजिक और राष्ट्रीय जागरण के मुद्दों पर विमर्श किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामी रामदेव को अपने गुरुदेव की स्मृति में तीन खंडों में संकलित ग्रंथ ‘राष्ट्रीयता के अनन्य साधक महंत अवेद्यनाथ’ की प्रतियां भेंट कीं।

गैलेंट ग्रुप के चन्द्र प्रकाश अग्रवाल के आवास पर किया रात्रि विश्राम

योग गुरु बाबा रामदेव ने गैलेंट ग्रुप के प्रबंध निदेशक चन्द्र प्रकाश अग्रवाल के बदगदवा स्थित आवास पर रात्रि विश्राम किया। बाबा रामदेव मंगलवार को गैलेंट इस्पात के सहजनवां स्थित प्लांट पर जाएंगे। वहां प्रबंध निदेशक से साथ वार्ता करेंगे। बताया जा रहा है कि यहां एक निजी चैनल के कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story