TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Balrampur: मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गिनाए जनकल्याणकारी योजनाएं, बोले- जन-जन को मिले पीने योग्य स्वच्छ पेयजल

Swatantra Dev Singh: मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि, 'समाज में अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के जीवन में सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य हैं। उन्होंने कहा कि, बड़े-बड़े विकास के साथ छोटे-छोटे विकास पर भी हम ध्यान देकर सर्वांगीण विकास को अवतरित कर सकते हैं।

Radheshyam Mishra
Published on: 23 Dec 2023 8:47 PM IST
Swatantra Dev Singh Balrampur Visit
X

Swatantra Dev Singh (Social Media)

Swatantra Dev Singh Balrampur Visit: यूपी सरकार में जलशक्ति विभाग मंत्री स्वतंत्र देव सिंह देवीपाटन मंडल के दो द्विवसीय भ्रमण पर हैं। इस दौरान जल शक्ति मंत्री ने देवीपाटन मंडल के चारों जिलों में योजनाओं का मौके पर निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। देवी पाटन मंदिर गेस्ट हाउस से शनिवार (23 दिसंबर) सुबह विकास खण्ड तुलसीपुर के ग्राम सभा बिलोहा बनकसिया में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, 'वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनने का प्रयास किया जा रहा है। यह तभी संभव है, जब मोदी सरकार की एक-एक योजना का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंचे।

स्वतंत्र देव सिंह- जन-जन को नील पीने योग्य स्वच्छ पेयजल

मंत्री ने आगे कहा, 'आज इस यात्रा के माध्यम से घर-घर तक वंचितों को लाभ देने का काम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार कर रही है। साथ ही, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में 'जल जीवन मिशन' के अन्तर्गत 'हर घर नल' से जल उपलब्ध कराने का संकल्प पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना 'जल जीवन मिशन' के अन्तर्गत पाइप पेयजल योजना का संचालन किया जा रहा है। जिससे जन-जन को पीने योग्य स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया जा रहा है।'

'सबका साथ, सबका विकास का लक्ष्य पूरा हो रहा'

मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि, 'समाज में अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के जीवन में सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य हैं। उन्होंने कहा कि, बड़े-बड़े विकास के साथ छोटे-छोटे विकास पर भी हम ध्यान देकर सर्वांगीण विकास को अवतरित कर सकते हैं। मंत्री ने आगे कहा कि, सभी कल्याणकारी योजनाओ का लाभ जन सामान्य तक पहुंचे एवं जनसामान्य का सर्वांगीण विकास ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ जन सामान्य तक पहुंचाकर सबका साथ, सबका विकास का लक्ष्य पूरा किया जा रहा है'।

अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री से मुलाकात

कार्यक्रम के बाद मंत्री ने एमएलकेपीजी कालेज के शिक्षक कॉलोनी में डॉ आजाद प्रताप सिंह के आवास पर पार्टी पदाधिकारियों से भेंट की। युवा मोर्चा व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया। इस अवसर पर भाजपा नेत्री व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्रा, बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम, बलरामपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, चन्द्र प्रकाश सिंह, श्याम मनोहर तिवारी, डॉ एस एन सिंह समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story