×

Gorakhpur News: टेडीबियर डे: अब भालू के साथ बिल्ली, हाथी और कुत्ता भी मार्केट में

Gorakhpur News: चॉकलेट और टेडीबियर के काम्बो पैक की भी अच्छी बिक्री हो रही है। टेडीबियर के साथ ही अन्य जानवर भी गिफ्ट के रूप में आ गए हैं। हालांकि टेडीबियर अभी भी मांग में है। सर्वाधिक मांग टेडी बास्केट की है। जो 345 से लेकर 499 रुपये में बिक रहा है।

Purnima Srivastava
Published on: 10 Feb 2025 8:34 AM IST (Updated on: 10 Feb 2025 8:43 AM IST)
Teddy bear Day 10 February  News (Photo Social Media)
X

Teddy bear Day 10 February News (Photo Social Media)

Gorakhpur News:वेलेंटाइन वीक में सोमवार (10 फरवरी) को टेडीबियर डे है। ऐसे में युवाओं में टेडीबियर का क्रेज साफ दिख रहा है। अभी तक टेडीबियर मतलब भालू ही समझा जाता था, लेकिन अब भालू के साथ बिल्ली, कुत्ता, हाथी की भी बिक्री हो रही है। चॉकलेट और टेडीबियर के काम्बो पैक की भी अच्छी बिक्री हो रही है। टेडीबियर के साथ ही अन्य जानवर भी गिफ्ट के रूप में आ गए हैं। हालांकि टेडीबियर अभी भी मांग में है। सर्वाधिक मांग टेडी बास्केट की है। जो 345 से लेकर 499 रुपये में बिक रहा है। मेडिकल रोड पर दुकानदार निखिल बताते हैं कि प्रेमी युगल ही नहीं नवविवाहित भी टेडीबियर खरीद रहे हैं। हार्ट के आकार वाले टेडीबियर की मांग ज्यादा है। टेडीबियर अब कस्बाई क्षेत्रों में भी खूब बिक रहे हैं। मोहद्दीपुर से लेकर पैड़लेगंज तक दर्जन भर दुकानों पर टेडीबियर की बिक्री हो रही है।


दिल्ली और नोएडा से टेडीबियर के कपड़े लाकर यहां इसकी बिक्री होती है। हरदोई और सीतापुर तक के लोगों ने यहां दुकान सजा रखी है। हरदोई के राजू बताते हैं कि टेडीबेयर का कपड़ा दिल्ली से आता है। इसमें रूई भरकर तैयार करते हैं। टेडीबियर 200 से लेकर 2000 तक में बिकते हैं। छुट्टियों वाले दिन बिक्री कुछ अधिक होती है। वहीं 11 फरवरी को प्रामिसडे है। ऐसे में मार्केट में डिजिटल कार्ड की अच्छी मांग है। आर्चीज गैलरी के मनीष बताते हैं कि वेलेंटाइन वीक में डे के अनुसार गिफ्ट की बिक्री हो रही है।

केक भी वेलेंटाइन डे में वीक के आधार पर

पादरी बाजार में आरजू बेकर्स के युनूस राजा ने बताया कि चॉकलेट डे पर चॉकलेट फ्लेवर का केक और आइसक्रीम भी खूब बिका। जिनका बर्थडे या शादी की सालगिरह थी, उन्होंने भी चॉकलेट फ्लेवर को तरजीह दिया। वहीं जफर और रोशन ने बताया कि कि चॉकलेट डे पर फूलों के साथ चॉकलेट से सजे बुके की मांग दिखी। एक बुके 2000 रुपये में बिका।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story