×

Gorakhpur News: चुनाव परिणाम के दिन के लिए तैयार हो रहे थे पटाखे, पहले ही हो गया धमाका

Gorakhpur News: लोगों का कहना है कि करीब पांच किलोमीटर दूरी तक धमाके की आवाज सुनी गई। अग्नि शमन दल ने करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू कर लिया।

Purnima Srivastava
Published on: 13 May 2024 6:35 PM IST
Gorakhpur News
X

धमाके में गिरा घर। (Pic: Newstrack)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सोमवार को जंगल धूषण के पास पटाखे की फैक्ट्री में धमाका हो गया। धमाके से मकान की छत से साथ ही दीवाल भी टूट गई। धमाके की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोगों का कहना है कि करीब पांच किलोमीटर दूरी तक धमाके की आवाज सुनी गई। अग्नि शमन दल ने करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू कर लिया। बताया जा रहा है कि पटाखा बनाने वाले अब्दुला चुनाव परिणाम के दिन यानी 4 जून की मांग को देखते हुए पटाखे तैयार करा रहा था।

एक कर्मचारी घायल

पिपराइच इलाके के जंगल धूषण स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में सोमवार की सुबह तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई। दीवार गिरने से उसकी चपेट में आया एक कर्मचारी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि 2023 तक का उसके पास पटाखे का लाइसेंस था। पुलिस की जांच में पता चला है कि पटाखा की यह फैक्ट्री बुढऊ चाचा पटाखे वाले के बेटे अब्दुल्ला की है। यहां देसी बम, अनार और लाइट आदि बनाई जाती है।

चुनाव परिणाम को देखते हुए बन रहे थे पटाखे

चुनाव परिणाम के बाद पटाखे की बिक्री की उम्मीद में पटाखों को तैयार किया जा रहा है। धमाके की आवाज सुनते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। घायल कर्मचारी को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। स्थानीय नागरिक विशम्भर से बताया कि धमाके की आवाज काफी तेज थी। करीब पांच किमी दूरी तक इसकी आवाज सुनी गई। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। घायल कर्मचारी का अस्पताल में इलाज जारी है। फैक्ट्री का लाइसेंस था। आग लगने की वजहों की जांच की जा रही है। देखा जा रहा है कि फायर नियमों के मानकों का फैक्ट्री में कितना पालन किया जा रहा था या नहीं।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story